Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

अनूपपुर को बनाना है स्वच्छ भारत मिशन (शहरी)अंतर्गत जीरो वेस्ट आधारित कार्यक्रम में नंबर वन- ज्योति सिंह

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो) 

अनूपपुर (अंंचलधारा) मुख्य नगरपालिका अधिकारी अनूपपुर ज्योति सिंह ने कहा है कि मध्यप्रदेश को स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में नंबर वन का स्थान प्राप्त हुआ है,अब स्वच्छ भारत मिशन (शहरी)अंतर्गत जीरो वेस्ट आधारित कार्यक्रम में अनूपपुर को नंबर वन बनाना है।इसके लिए संयुक्त प्रयास आवश्यक है।उन्होंने कहां की जीरो वेस्ट कार्यक्रम को प्रोत्साहित करते हुए सिंगल यूज प्लास्टिक और पॉलीथीन प्रतिबंध को पूर्ण रूप से लागू करने में सभी का सहयोग आवश्यक है।उन्होंने कहा कि निकाय स्तर पर स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) अंतर्गत "जीरो वेस्ट" आधारित कार्यक्रम पूरी तरह से जीरो वेस्ट हों एवं साथ ही निकायों में आयोजित होने वाले समस्त सामाजिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजकों को भी "जीरो वेस्ट" आयोजनों के लिए प्रेरित रहना है। जीरो वेस्ट आयोजन का अर्थ ऐसे आयोजन से है, जिसमें आयोजन के दौरान किसी भी प्रकार का सूखा कचरा उत्सर्जित न हो तथा भारत सरकार द्वारा प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक, पॉलीथिन का उपयोग न किया जाए। इस संबंध में आयोजकों एवं नागरिकों को जागरूक होना अति आवश्यक है। उल्लेखनीय है कि स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 के दौरान निकायों में "जीरो वेस्ट" आधारित आयोजन हेतु 90 अंक निर्धारित किए गए हैं।
                      मुख्य नगरपालिका अधिकारी ज्योति सिंह ने नगरपालिका क्षेत्र के समस्त नागरिकों से अपील की है कि सभी जीरो वेस्ट आयोजन का अर्थ समझे।उन्होंने कहा कि किसी भी ऐसे सामाजिक, राजनैतिक आयोजन से है, जिसमें नागरिक सहभागिता करें, साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि आयोजन के दौरान कोई भी सूखा कचरा उत्सर्जित न हो, साथ ही सिंगल यूज प्लास्टिक, पॉलिथीन आदि का प्रयोग न किया जाए। इस आयोजन हेतु आयोजकों को विशेष सावधानियां और सुरक्षा रखना होगा,जिससे कि किसी भी स्वरूप में ऐसा कचरा उत्सर्जित न हो, जिसे रिसाइकल न किया जा सके।
                  जीरो वेस्ट आयोजन हेतु नगरीय निकायों द्वारा निम्नानुसार कार्यवाही नगर पालिका क्षेत्र के आम नागरिकों से अपेक्षित है-आयोजन स्थल के मुख्य द्वार पर जीरो वेस्ट आयोजन की जानकारी देने हेतु बैनर लगाया जाए।किसी भी जीरो वेस्ट ईवेंट के लाभों का नागरिकों में प्रचार-प्रसार किया जाए।आयोजन के प्रचार-प्रसार हेतु यथा संभव कागज या कपड़े की प्रचार सामग्री का उपयोग करें, निरर्थक प्रिंटिंग न कराएं। यदि अत्यधिक आवश्यक हो तो ऐसे फ्लैक्स तैयार कराएं जो वे भविष्य में अन्य आयोजनों में भी प्रयोग किए जा सकें।आयोजनकर्ता को कार्यक्रम हेतु स्थान की बुकिंग के दौरान निकाय द्वारा किसी प्रकार की रियायत छूट प्रदान की जा सकती है।मुख्य द्वार पर ईको फ्रेंडली सामग्री जैसे कपड़े, जूट, कागज आदि के बनाए हुए साइनेज लगे हो, जिसमें आयोजन के जीरो वेस्ट आधारित होने का संदेश हो।वैलकम गेट पर जीरो वेस्ट समारोह लिखा होना आवश्यक है।समारोह में किसी भी प्रकार के पॉलिथीन, पन्नी, सिंगल यूज प्लास्टिक या थर्माकोल का उपयोग न हो।प्रवेश द्वार पर स्वच्छता मैस्कट एवं स्वच्छता बनाए रखने के संदेश लगाए गए।मेहमानों का पंजीकरण टैबलेट या लैपटॉप के माध्यम से किया जाए, न कि कागज कलम से।आवश्यक हो तो ही मेहमानों के नेम टैग, गत्ते या कागज के बने हों साथ ही कपड़े का लैनयार्ड उपयोग किया जाए।प्रतिभागियों को दिए जाने वाले किट में निम्न सामग्री होना आवश्यक है-स्व-सहायता समूह द्वारा पुराने कपड़ों से बनाया गया क्लॉथ बैग।रिसाइकल्ड पेपर से बनाया गया नोट पैड।ईको फ्रेंडली पेन।यदि आयोजन सार्वजनिक या सामाजिक है तो वहां झोला बैंक, बर्तन बैंक आदि की प्रदर्शनी का आयोजन किया जाए,जिससे नागरिकों में पॉलिथीन और सिंगल यूज प्लास्टिक के विकल्पों का प्रचार-प्रसार किया जा सके।प्रतिभागियों को एजेंडा, पेपर्स, पब्लिकेशन आदि प्राप्त करने के लिए क्यूआर कोड स्कैन करने की सुविधा हो, जिससे कागज को बचाया जा सके। 
पानी पीने के लिए स्टील की बॉटल,ग्लास का उपयोग किया जाए।आयोजन स्थल पर पानी की टैप या 20 लीटर पानी की डिस्पेंसिंग मशीन लगाई जाए, साथ ही रियूजेबल ग्लास भी रखे जाएं।प्लास्टिक के कप,ग्लास किसी भी स्थिति में कार्यक्रम,समारोह में उपयोग न किए जाएं। सिर्फ बायो डिग्रेडेबल सामग्री के कप ग्लास उपयोग किए जाएं।
कार्यक्रम,समारोह स्थल के अंदर कोई भी पेक्ड फूड, पाउच या पेय के उपयोग की अनुमति न दी जाए।कार्यक्रम, समारोह स्थल में हर 50 मीटर पर हरा और नीला लिटरबिन्स लगाया जाए।इन लिटरबिन्स को समय-समय पर खाली भी करते रहना आवशयक होगा और संग्रहण के समय सूखा और गीला का ध्यान रखा जाए।भोजन हेतु सिर्फ बायो डिग्रेडेबल कटलरी प्लेट आदि का ही उपयोग किया जाए।भोजन की बर्बादी रोकने के लिए आयोजकों का स्थानीय एनजीओ से समन्वय होना आवश्यक है, जिससे शेष भोजन को जरूरत मंदों के पास या कंपोस्टिंग हेतु पहुंचाया जा सके।हर बिन पर 'हमारा कचरा हमारी जिम्मेदारी' और 'हर दिन दो बिन' आदि संदेश लिखा होना चाहिए।वॉश बेसिन के पास जल संरक्षण का संदेश प्रमुखता से लिखा होना चाहिए।सभी लैंगिक समूहों, दिव्यांगों के लिए शौचालय उपलब्ध होना आवश्यक है, इनमें निम्न सुविधाओं का होना जरूरी है-सभी शौचालय सीट और युरिनल्स हमेशा साफ और उपयोग के लायक होना आवश्यक है।सभी वॉश बेसिन साफ और उपयोग के लायक होना आवश्यक है।वॉश बेसिन में प्रवाहित जल उपलब्ध होना चाहिए।शौचालयों में वेंटिलेशन सुविधा, अंदर व बाहर साफ-सफाई, हर सीट पर लाइट का पाइंट लगा होना जरूरी है।दरवाजे और सीट की पूरी व्यवस्थाएं फंक्श्नल होना चाहिए।सभी वॉशरूम आवश्यकतानुसार दिन में कई बार साफ किए जाना चाहिए।सभी वॉश बेसिन पर 'धोया क्या' के साइनेज लगाए होना चाहिए।शौचालय के दरवाजे पर स्वच्छ मॅस्कट का कटआउट लगा होना चाहिए।दिव्यांग जनों के लिए रैंप होना चाहिए।महिला शौचालयों में सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन, उपयोगित सेनेटरी पैड को लपेटने के लिए कागज और उसे डालने के लिए अलग से बिन भी होना चाहिए।सेंसर आधारित या टच फ्री सोप डिस्पेंसर प्रत्येक वॉश बेसिन के पास होना चाहिए।मोबाइल टॉयलेट होने की दशा में महिलाओं, पुरुषों या ट्रांसजेंडर के लिए समस्त सुविधाओं से युक्त होना आवश्यक है।आयोजन स्थल पर वालंटियर्स,छात्रों को तैनात किया जाए, जो न सिर्फ नागरिकों को इस आयोजन में जीरो वेस्ट प्रोटोकॉल के बारे में जानकारी दें एवं कचरे को कम करने के लिए भी प्रेरित करें।निकाय सुनिश्चित करें कि आयोजन के तत्काल बाद वहां एक सफाई टीम के द्वारा सफाई कार्य किया जा सके।आयोजन स्थल पर वेंडर्स टेंट हाउस, कैटरर्स आदि को आयोजन आवश्यक सावधानियां आदि से परिचित कराएं साथ ही सुनिश्चित करें कि वे किसी भी हालत में सिंगल यूज प्लास्टिक या पॉलिथीन का प्रयोग न करें।वैंडर्स और शादीहॉल के मालिकों से इस आशय का शपथपत्र भी लिया जा सकता है।यदि कोई नागरिक, संस्था जीरो वेस्ट आयोजन का संकल्प लेती है तो उन्हें नगरीय निकाय द्वारा आयोजन में सहयोग एवं उचित मार्गदर्शन प्रदान किया जाए।निकाय द्वारा अब तक स्वच्छता के लिए किए गए उल्लेखनीय प्रयासों की एक प्रदर्शनी तैयार की जा सकती है, जिसे आयोजन स्थल पर लगाया जाए।सार्वजनिक आयोजन होने पर शहर के स्वच्छता चैम्पियंस,सफाई मित्रों और अन्य सहयोगियों का सम्मान किया जा सकता है।निकाय के सभी शादी हाल, मैरिज गार्डन आदि में इस आशय के स्थायी वाल पेंटिंग कराये जा सकते हैं। 
                  मुख्य नगरपालिका अधिकारी ज्योति सिंह ने कहा कि मेरा शहर-मेरी पहचान को कायम रखने के लिए
हमारे परिसर में पॉलिथीन और सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंधित है।यह प्रतिष्ठान जीरो वेस्ट इवेंट आयोजन का समर्थन करता है,यह लिखा होना चाहिए।उन्होंने कहा कि शहर को साफ रखने में सहयोग करें,सिंगल यूज प्लास्टिक की कटलरी, थर्माकोल की सजावटी सामग्री, पॉलिथीन आदि का प्रयोग न करें।

Post a Comment

0 Comments