जैतहरी-वेंकटनगर
मुख्य मार्ग में स्ट्रीट लाइट का शुभारंभ
(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)अनूपपुर (अंचलधारा) मध्यप्रदेश की सबसे अंतिम नगर परिषद जैतहरी अपने सीमित संसाधन के बावजूद दृढ़ इच्छा शक्ति व विकास कार्यो का नया इतिहास
रचने नित्य नए कार्यो को साकार करते हुए जैतहरी नगर को संभाग का उत्कृष्ट नगर बनाने संकल्पित है।
जैतहरी नगर परिषद् के युवा अध्यक्ष उमंग अनिल गुप्ता ने 29 नवम्बर को अनूपपुर-वेंकटनगर मुख्य मार्ग पर महानगर जैसी स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था कर जैतहरी की तस्वीर बदलने की कड़ी मे महत्वपूर्ण कदम उठाया है।
29 नवम्बर को गौरव पथ में आयोजित सादे किन्तु गरिमामयी समारोह आयोजित कर अनूपपुर-वेंकटनगर मुख्य मार्ग में स्ट्रीट लाइट का शुभारंभ कार्यक्रम आयोजित किया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष व विन्ध्य विकास प्राधिकरण के
पूर्व उपाध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता,विशिष्ट अतिथि पूर्व अध्यक्ष नगर परिषद् सुनीता जैन,सभापति एवं पूर्व मण्डी अध्यक्ष कैलाश सिंह मरावी तथा अध्यक्षता उमंग अनिल गुप्ता ने किया।समारोह का सफल संचालन विधायक प्रतिनिधि नरेश नापित ने किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनिल कुमार गुप्ता ने कहा नगर को स्वच्छ व सुन्दर बनाने के साथ ही शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने भाजपा की परिषद ने पूर्व राष्ट्रपति डा.ए.पी.जे.अब्दुल कलाम स्मार्ट क्लास एवं लायब्रेरी तथा कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्रारम्भ कराकर प्रदेश के नगरीय निकायों में जैतहरी ने नया इतिहास रचा है।
जैतहरी नगर की जनता व जनप्रतिनिधि का सम्मान मध्यप्रदेश की सरकार ने स्वच्छता ही सेवा है,पखवाडा में म.प्र. पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान अर्जित कर जैतहरी नगर के साथ ही शहडोल संभाग को गौरान्वित किया है।नगर की जनता का आर्शीवाद ही नगर को सर्वोत्तम स्थान दिलाया है।
पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष सुनीता जैन ने नगर परिषद जैतहरी के अध्यक्ष उमंग गुप्ता की प्रशंसा करते हुए कहा की नए विचार व नए संकल्प से ही विकास के अदभुत कार्य हो रहे है।
नगर परिषद के अध्यक्ष उमंग गुप्ता ने कहा जनता का आशीर्वाद व मार्ग दर्शन से जैतहरी में पेयजल,स्वच्छता व स्ट्रीट लाइट के साथ ही नगर में कई ब्यूटी प्वाइंट,पार्क निर्माण,वेज-नानवेज चौपाटी,सड़कों का निर्माण स्मार्ट क्लास व लायब्रेरी सहित अनेक कार्य अल्प समय में मेरी परिषद ने किया है।
समारोह में सिद्वार्थ सिंह (राजा),उत्तमचन्द गुप्ता, बद्रीनारायण गुप्ता,नाथूराम राठौर,दिनेश कोल,लाल प्रताप सिंह (लाला),महेन्द्र सोनी पूर्व पार्षद,अशोक राठौर पूर्व पार्षद,मो.जलील,प्रेमानंद द्विवेदी,हरीश देवानी, अनिल प्रजापति,मो.हुसैन बोहरा,अमर सिंह,मनीष गुप्ता (टाईल्स वाले),मनीष गुप्ता (मोबाईल),के. के.अग्रवाल, राहुल गुप्ता,सुनील गुप्ता,लाल बाबू अवस्थी,सुशील गुप्ता,प्रकाश गुप्ता,शिव सराफ,लक्ष्मी गुप्ता,पुरूषोत्तम गुप्ता,संतोष अग्रवाल,संदीप गुप्ता,राजू कनकने,कुंजन वर्मा पूर्व पार्षद,मनोज ताम्रकार,राजा गुप्ता,मोहित मोटवानी,रामावतार राठौर,भरतलाल राठौर,पंकज पंजवानी (पत्रकार), हेतराम वर्मा (पत्रकार), नगर परिषद अधिकारी,कर्मचारी के साथ नगर के अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
रचने नित्य नए कार्यो को साकार करते हुए जैतहरी नगर को संभाग का उत्कृष्ट नगर बनाने संकल्पित है।
जैतहरी नगर परिषद् के युवा अध्यक्ष उमंग अनिल गुप्ता ने 29 नवम्बर को अनूपपुर-वेंकटनगर मुख्य मार्ग पर महानगर जैसी स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था कर जैतहरी की तस्वीर बदलने की कड़ी मे महत्वपूर्ण कदम उठाया है।
29 नवम्बर को गौरव पथ में आयोजित सादे किन्तु गरिमामयी समारोह आयोजित कर अनूपपुर-वेंकटनगर मुख्य मार्ग में स्ट्रीट लाइट का शुभारंभ कार्यक्रम आयोजित किया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष व विन्ध्य विकास प्राधिकरण के
पूर्व उपाध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता,विशिष्ट अतिथि पूर्व अध्यक्ष नगर परिषद् सुनीता जैन,सभापति एवं पूर्व मण्डी अध्यक्ष कैलाश सिंह मरावी तथा अध्यक्षता उमंग अनिल गुप्ता ने किया।समारोह का सफल संचालन विधायक प्रतिनिधि नरेश नापित ने किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनिल कुमार गुप्ता ने कहा नगर को स्वच्छ व सुन्दर बनाने के साथ ही शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने भाजपा की परिषद ने पूर्व राष्ट्रपति डा.ए.पी.जे.अब्दुल कलाम स्मार्ट क्लास एवं लायब्रेरी तथा कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्रारम्भ कराकर प्रदेश के नगरीय निकायों में जैतहरी ने नया इतिहास रचा है।
जैतहरी नगर की जनता व जनप्रतिनिधि का सम्मान मध्यप्रदेश की सरकार ने स्वच्छता ही सेवा है,पखवाडा में म.प्र. पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान अर्जित कर जैतहरी नगर के साथ ही शहडोल संभाग को गौरान्वित किया है।नगर की जनता का आर्शीवाद ही नगर को सर्वोत्तम स्थान दिलाया है।
पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष सुनीता जैन ने नगर परिषद जैतहरी के अध्यक्ष उमंग गुप्ता की प्रशंसा करते हुए कहा की नए विचार व नए संकल्प से ही विकास के अदभुत कार्य हो रहे है।
नगर परिषद के अध्यक्ष उमंग गुप्ता ने कहा जनता का आशीर्वाद व मार्ग दर्शन से जैतहरी में पेयजल,स्वच्छता व स्ट्रीट लाइट के साथ ही नगर में कई ब्यूटी प्वाइंट,पार्क निर्माण,वेज-नानवेज चौपाटी,सड़कों का निर्माण स्मार्ट क्लास व लायब्रेरी सहित अनेक कार्य अल्प समय में मेरी परिषद ने किया है।
समारोह में सिद्वार्थ सिंह (राजा),उत्तमचन्द गुप्ता, बद्रीनारायण गुप्ता,नाथूराम राठौर,दिनेश कोल,लाल प्रताप सिंह (लाला),महेन्द्र सोनी पूर्व पार्षद,अशोक राठौर पूर्व पार्षद,मो.जलील,प्रेमानंद द्विवेदी,हरीश देवानी, अनिल प्रजापति,मो.हुसैन बोहरा,अमर सिंह,मनीष गुप्ता (टाईल्स वाले),मनीष गुप्ता (मोबाईल),के. के.अग्रवाल, राहुल गुप्ता,सुनील गुप्ता,लाल बाबू अवस्थी,सुशील गुप्ता,प्रकाश गुप्ता,शिव सराफ,लक्ष्मी गुप्ता,पुरूषोत्तम गुप्ता,संतोष अग्रवाल,संदीप गुप्ता,राजू कनकने,कुंजन वर्मा पूर्व पार्षद,मनोज ताम्रकार,राजा गुप्ता,मोहित मोटवानी,रामावतार राठौर,भरतलाल राठौर,पंकज पंजवानी (पत्रकार), हेतराम वर्मा (पत्रकार), नगर परिषद अधिकारी,कर्मचारी के साथ नगर के अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
0 Comments