आगमन 19 को 22
को भीगी आंखों से विदाई
(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) मां मनोकामना के भक्त शुभम ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि 19 अक्टूबर 2025 को अनूपपुर स्थित राम जानकी मंदिर के पास मां मनोकामना का आगमन होने जा रहा है।
उन्होंने बताया कि मां मनोकामना का छठवें वर्ष में प्रवेश होने जा रहा है।साथ ही सभी नगर वासियों से उन्होंने अपील की है कि सभी नगर वासी अपने व्यस्ततम जीवन से समय निकालकर मां मनोकामना की सेवा एवं आराधना में अपना अमूल्य समय जरूर लगाए।
मां मनोकामना के भक्त शुभम ठाकुर ने कहा कि बीते सभी वर्षों में सभी नगर वासियों का हमारी समिति को भरपूर स्नेह प्रेम एवं सहयोग प्राप्त हुआ है।
जिसकी वजह से हमारी समिति निरंतर मां काली के भव्य पूजन को साल दर साल और अधिक भव्यता एवं सुंदरता के साथ मनाते आ रही हैं एवं आशा करते हैं आप सभी नगर वासियों का सहयोग हमें इस वर्ष एवं आने वाले प्रत्येक वर्षों में बढ़ चढ़कर मिलता रहेगा। जिससे हमारी समिति आने वाले वर्षों में इस पूजन को और भी अधिक भव्य एवं दिव्य बनाने में सफल रहेगी।
उन्होंने कहा कि मां मनोकामना की कृपा एवं आशीर्वाद आप सभी पर सदैव बना रहे।माता रानी सभी के कष्टों को हरे एवं सभी का भंडार भरे।
कार्यक्रम का विवरण देते हुए बताया कि दिनांक 19/10/2025 दिन रविवार बाजे गाजे के साथ मां का भव्य आगमन।एकत्रीकरण राम जानकी मंदिर अनूपपुर वार्ड क्रमांक 4 समय शाम 4 बजे। 20/10/2025 दिन सोमवार मां काली की विशेष पूजा अर्चना एवं हवन रात्रि 12 बजे से प्रातः तक।21/10)2025 दिन मंगलवार भव्य कन्या पूजन एवं विशाल भंडारा दोपहर 12 बजे से
एवं शाम 7 बजे अनूपपुर की भव्य एवं दिव्य प्रसिद्ध महा आरती एवं महाप्रसादी वितरण।56 भोग एवं भक्ति एवं ममता मयी भजनों के साथ मां की आराधना एवं देवी जागरण। 22/10/2025 प्रातः सिंदूर रश्म के पश्चात शाम 4.00 बजे मां मनोकामना अपने भक्तों को अंतिम दर्शन देने हेतु नगर भ्रमण के लिए निकलेंगी तत्पश्चात भीगी आंखों से मां की विदाई।स्थान श्री दुर्गा मंदिर मढ़िया प्रांगण में स्थित तालाब।
यह सभी कार्यक्रम आप सभी नगर वासियों की गरिमामयी उपस्थिति से ही भव्य एवं दिव्य स्वरूप ले सकेगा।इसलिए आप सभी से अपनी समिति की ओर से पुनः आग्रह एवं निवेदन करता हूं कि अपने निजी कामों से निकलकर इस पूरे कार्यक्रम में अपनी सहभागिता अवश्य सुनिश्चित करें।
0 Comments