Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

राम सेवा समिति के अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा ने जताया जिला प्रशासन सहित जिले वासियों के प्रति आभार

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंचलधारा) जिले में 19 नवम्बर से प्रारंभ हुई रामकथा का समापन 27 नवम्बर को हुआ।18 नवम्बर को विशाल कलश यात्रा के बाद 19 तारीख से श्री प्रेमभूषण जी महाराज के मुखारबिंद से रामकथा  प्रारम्भ  हुई थी जो 9 दिनों तक निरंतर चलती रही।इन 9 दिनों में नगर का माहौल राममय बना हुआ था,अनूपपुर नगर ही नही अपित पूरे जिले से रामकथा सुनने के लिए आम जनमानस कथा स्थल तक पहुच रहा था।रामकथा के पूर्ण होने के बाद श्रीराम सेवा समिति के अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा ने समस्त जिले वासियो का सहयोग के लिए आभार जताया है।
         अनूपपुर जिला मुख्यालय में प्रायः ऐसा आयोजन पूर्व में कभी नही हुआ था।प्रदीप मिश्रा के नेतृत्व में नगर के युवाओं की एक टीम ने जिला मुख्यालय में रामकथा के आयोजन का फैसला किया।कार्यक्रम को निर्विध्न समपन्न कराना आसान भी नही था।लेकिन युवाओ के बुलंद हौसलो के आगे नामुमकिन भी नही था।नगर के युवाओ की इच्छाशक्ति और बुलंद हौसले ने पहाड़ जैसे कार्य को राई के समान कर दिया और जिले का आम जनमानस युवाओ के साथ जुड़ता चला गया और अनूपपुर नगर में ऐतिहासिक रामकथा का आयोजन हुआ और राममय माहौल में सम्पन्न हुआ। 
           श्रीराम सेवा समिति के अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा ने 9 दिवसीय रामकथा के सफल आयोजन का श्रेय जिला कलेक्टर,पुलिस अधीक्षक,जिले के जनमानस,युवाओ, जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के समस्त अधिकारियों,कोतवाली थाना प्रभारी,यातायात पुलिस, पत्रकार साथी,भोजवानी परिवार व केवलानी परिवार, विद्युत विभाग,टेंट व्यवस्था में लगी टीम,भंडारे में लगी टीम,मंच व्यवस्था में लगी टीम,पूरी समिति और रामकथा में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष सहयोग करने वाले सभी रामभक्तो को दिया है और उनका आभार व्यक्त किया है और कहा है कि आप सभी रामभक्तो के सहयोग से ही श्रीराम कथा का सफल आयोजन संभव हो सका है। श्रीराम सेवासमिति आप सभी का हृदय से आभार व्यक्त करती है।

Post a Comment

0 Comments