Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

केंद्रीय विद्यालय अनूपपुर में नव प्रवेशार्थी बच्चों का श्री गुरुपूर्णिमा पर्व के पावन अवसर पर हुआ विद्याप्रवेश

 

सुखद संयोग विद्याप्रवेश 
गुरू पूर्णिमा के अवसर पर-प्राचार्या
(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) केंद्रीय विद्यालय अनूपपुर में श्री गुरु पूर्णिमा के पावन दिन पर कक्षा 1 के नन्हे मुन्ने बच्चों का प्रवेशोत्सव बड़ी धूमधाम से उत्साह पूर्वक मनाया गया।  
                     कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया

गया।समस्त नव प्रवेशार्थी बच्चों द्वारा शारदेय वंदन किया गया।समस्त विद्यालय परिवार द्वारा कक्षा 1 के बच्चों का करतल ध्वनि से भव्य स्वागत हुआ। 
                 कक्षाध्यापिका जया पटेल द्वारा तिलक लगाकर और वरिष्ठ शिक्षक अमृतलाल लाकरा द्वारा बच्चों को मिष्ठान वितरित किया गया।
          सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी वेलेंटीना डेविडसन द्वारा बच्चों को रंगबिरंगी भेंट देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया।विद्यालय की संगीत शिक्षिका शालिनी सेंगर के कुशल निर्देशन में विद्याप्रवेश कार्यक्रम के अंतर्गत वरिष्ठ विद्यार्थियों द्वारा स्वागत गीत एवम मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए गए।
      वरिष्ठ शिक्षक रामगोपाल प्रजापति एवम शिवम पटेल ने कक्षा 1 के बच्चों को बड़े रोचक ढंग से विद्यालय के सामान्य नियमो से परिचित कराया।विद्यालय के समस्त शिक्षकों ने अपने परिचयात्मक उद्बोधन से बच्चों को विद्यालय की मुख्य धारा में शामिल किया।कार्यक्रम का लाइव कवरेज बलराम चौधरी के सौजन्य से संभव हुआ। केंद्रीय विद्यालय अनूपपुर की प्राचार्या प्रीति मिश्रा सहित समस्त विद्यालय परिवार ने अपने गुरूजनों के प्रति कृतज्ञता एवम आभार व्यक्त किया।
विद्यालय की प्राचार्या प्रीति मिश्रा ने अपने संदेश में कक्षा 1 के बच्चों का अभिनंदन करते हुए कहा कि ये सुखद संयोग है कि आज का यह कार्यक्रम *विद्याप्रवेश* गुरू पूर्णिमा के अवसर पर प्रवेश  सम्पन्न हो रहा है,इन बच्चों पर सभी गुरुजनों का आशीष बना रहे।साथ ही उन्होंने कार्यक्रम के प्रभारी जानकी प्रसाद जी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Post a Comment

0 Comments