Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

जिला प्रशासन की जेईई एवं नीट निःशुल्क कोचिंग मे प्रवेश लेने1098 विद्यार्थी परीक्षा में हुए शामिल

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) जनजातीय बाहुल्य अनूपपुर जिले के विद्यार्थियों को जेईई एवं नीट प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए जिला प्रशासन द्वारा निशुल्क कोचिंग प्रारंभ किए जाने के निर्णय के तारतम्य में जिले के पुष्पराजगढ़ एवं जैतहरी के शासकीय उत्कृष्ट उमावि में तथा कोतमा एवं अनूपपुर मे शासकीय मॉडल उमावि में जिले के जेईई एवं नीट के इच्छुक 1146 पंजीकृत विद्यार्थियों में से 1098 विद्यार्थियों ने जेईई एवं नीट परीक्षा माड्यूल पर आधारित लिखित परीक्षा में भाग लिया।348 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे।
            परीक्षा केंद्रों में कोर ग्रुप के सदस्यों ने भ्रमण कर जायजा लिया।इस संबंध में जानकारी देते हुए जनजातीय कार्य विभाग के सहायक संचालक एवं प्रभारी सहायक आयुक्त अशोक शर्मा ने बताया है कि परीक्षा सुबह 9 से 12 बजे तक आयोजित की गई थी।जो सुव्यवस्थित एवं शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न हुई।परीक्षा केंद्र से दूर के विद्यार्थियों को जिला प्रशासन द्वारा बस की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई थी।
                नीट एवं जेईई प्रतियोगी परीक्षाओं के निःशुल्क कोचिंग प्राप्त करने के इच्छुक परीक्षार्थी छात्रों में उत्साह और उमंग का माहौल था।विद्यार्थियों ने जिला प्रशासन के द्वारा उपलब्ध कराई जा रही नीट एवं जेईई निःशुल्क कोचिंग व्यवस्था को प्रारंभ करने के कार्य की सराहना की गई।उन्होंने कहा कि आर्थिक कठिनाई के कारण बाहर जाकर कोचिंग लेना संभव नहीं होने से अब ऐसे जरूरतमंद विद्यार्थियों को जिला प्रशासन के द्वारा प्रारंभ कराई जा रही कोचिंग से लाभ मिलेगा। निशुल्क कोचिंग मे चयन हेतु आयोजित परीक्षा के कार्य को सुव्यवस्थित संपन्न कराने में जिले के चारों विकास खंड शिक्षा अधिकारियों के साथ ही एकलव्य विद्यालय के प्राचार्य मुलायम सिंह परिहार,मॉडल अनूपपुर के प्राचार्य एस.के.परस्ते, पुष्पराजगढ़ के आर.पी. गौतम,जैतहरी के ओमकार सिंह धुर्वे,कोतमा के राम पटेल की भूमिका उल्लेखनीय रही।

ट्राईबल कमिश्नर 
ने भी सराहा


मध्यप्रदेश शासन के जनजातीय कार्य विभाग के आयुक्त  संजीव कुमार सिंह ने अनूपपुर जिला प्रशासन द्वारा जेईई एवं नीट परीक्षा की निःशुल्क कोचिंग व्यवस्था को प्रारंभ करने के कार्य की सराहना करते हुए अनूपपुर जिला प्रशासन की इस पहल को प्रदेश के अन्य जिलों को भी  अपनाने को कहा है।

Post a Comment

0 Comments