(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) रेलवे के लिए छत्तीसगढ़ का प्रवेश द्वार अनूपपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन है।यहां से सीआईसी रेल सेक्शन के लिए ट्रेनें चलती हैं।सरगुजा,कोरिया से आने वाले लोगों को अनूपपुर जंक्शन स्टेशन पर आकर आगे के लिए ट्रेनें पकड़नी होती हैं एवं बड़े-बड़े महानगरों से अनूपपुर जंक्शन स्टेशन पर उतर कर अंबिकापुर,चिरमिरी दिशा की ओर ट्रेन एवं सड़क मार्ग से सरगुजा एवं कोरिया के लोग अपना सफर पूरा करते हैं।निश्चित ही सरगुजा की सांसद एवं केंद्रीय जनजातीय कार्य राज्यमंत्री रेणुका सिंह का शहडोल संभाग से अथाह प्रेम है।जिसके कारण शहडोल संसदीय क्षेत्र में अनूपपुर से लेकर चंदिया तक के लोगों की मांगों को वह केवल उठाती ही नहीं है पत्राचार तक सीमित नहीं रहती बल्कि उसे मूर्त रूप में प्रारंभ कराने के बाद दम लेती हैं।
लगातार रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से पत्राचार के अलावा मुलाकात कर सरगुजा एवं शहडोल संसदीय क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति से अवगत कराते हुए ट्रेन सुविधाएं बढ़ाने की मांग लगातार वह करती आई है और उनके प्रयासों से शहडोल संसदीय क्षेत्र को काफी ट्रेनों का फायदा भी मिला है।अनूपपुर जंक्शन स्टेशन पर जबलपुर- संतरागाछी ट्रेन का स्टॉपेज शुरुआत से ही हटा दिया गया था और फिर वापस उसे जोड़ा नहीं गया। मांग पर मांग होती रही लेकिन केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह ने कई बार पत्राचार कर एवं रेल मंत्री से कई बार मुलाकात कर उस ट्रेन का स्टॉपेज अनूपपुर जंक्शन स्टेशन पर दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया।यही नहीं चिरमिरी से अनूपपुर के मध्य संचालित हो रही स्पेशल ट्रेन को चंदिया तक विस्तारित नहीं करने पर उन्होंने लगातार पत्राचार किया एवं रेल मंत्री से मुलाकात कर ट्रेन को तत्काल प्रारंभ कराने की मांग की और उनके प्रयासों से यह सफलता भी प्राप्त हो गई।उन्होंने रेल मंत्री को अपने पत्र में लिखा था की चंदिया- चिरमिरी यात्री ट्रेन को कोविड महामारी में सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से बंद कर दिया गया था।भारत सरकार ने सफल प्रयास कर कोरोना महामारी पर लगभग काबू पा लिया है।जिसके परिणामस्वरूप रेल मंत्रालय एवं विभाग ने हिन्दुस्तान के विभिन्न जोन एवं मंडलों में रेल गाड़ियों का परिचालन पुनः प्रारंभ कर दिया है।परन्तु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन की यात्री गाड़ी चंदिया-चिरमिरी प्रारंभ नहीं हो पायी है।जिससे रेलवे के प्रति क्षेत्रीय स्थानीय जनता में काफी रोष व्याप्त है।
उन्होंने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मांग की कि जनहित में जनमानस की मांग को ध्यान में रखते हुए कोविड- 19 के समय से बंद चिरमिरी-चंदिया ट्रेन यथाशीघ्र प्रारंभ करने के लिए संबंधित जोन को निर्देशित करेंगे।
केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह के पत्र के बाद रेलवे बोर्ड द्वारा 30 जून 2023 से ट्रेन प्रारंभ कराने के निर्देश जारी कर दिए गए और ट्रेन रेल पटरी पर दौड़ने लगी।केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह को रेलवे के लिए शहडोल संसदीय क्षेत्र में दिए गए सहयोग के लिए रेलवे संघर्ष समिति के वासुदेव चटर्जी एडवोकेट,अरविंद बियानी,राजेश शिवहरे,चंदिया से अजय शुक्ला आदि ने धन्यवाद ज्ञापित किया है।एवं मांग की है कि रानी कमलापति से संतरागाछी तक चलने वाली हमसफर एक्सप्रेस का भी अनूपपुर जंक्शन स्टेशन पर शीघ्र स्टॉपेज दिलाने की दिशा में कार्रवाई प्रारंभ करें एवं रीवा से चिरमिरी के मध्य चलने वाली ट्रेन को नियमित रूप से प्रारंभ कराया जाए जिससे चिरमिरी से अनूपपुर भी नियमित रूप से ट्रेन प्रारंभ हो जाए।
लगातार रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से पत्राचार के अलावा मुलाकात कर सरगुजा एवं शहडोल संसदीय क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति से अवगत कराते हुए ट्रेन सुविधाएं बढ़ाने की मांग लगातार वह करती आई है और उनके प्रयासों से शहडोल संसदीय क्षेत्र को काफी ट्रेनों का फायदा भी मिला है।अनूपपुर जंक्शन स्टेशन पर जबलपुर- संतरागाछी ट्रेन का स्टॉपेज शुरुआत से ही हटा दिया गया था और फिर वापस उसे जोड़ा नहीं गया। मांग पर मांग होती रही लेकिन केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह ने कई बार पत्राचार कर एवं रेल मंत्री से कई बार मुलाकात कर उस ट्रेन का स्टॉपेज अनूपपुर जंक्शन स्टेशन पर दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया।यही नहीं चिरमिरी से अनूपपुर के मध्य संचालित हो रही स्पेशल ट्रेन को चंदिया तक विस्तारित नहीं करने पर उन्होंने लगातार पत्राचार किया एवं रेल मंत्री से मुलाकात कर ट्रेन को तत्काल प्रारंभ कराने की मांग की और उनके प्रयासों से यह सफलता भी प्राप्त हो गई।उन्होंने रेल मंत्री को अपने पत्र में लिखा था की चंदिया- चिरमिरी यात्री ट्रेन को कोविड महामारी में सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से बंद कर दिया गया था।भारत सरकार ने सफल प्रयास कर कोरोना महामारी पर लगभग काबू पा लिया है।जिसके परिणामस्वरूप रेल मंत्रालय एवं विभाग ने हिन्दुस्तान के विभिन्न जोन एवं मंडलों में रेल गाड़ियों का परिचालन पुनः प्रारंभ कर दिया है।परन्तु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन की यात्री गाड़ी चंदिया-चिरमिरी प्रारंभ नहीं हो पायी है।जिससे रेलवे के प्रति क्षेत्रीय स्थानीय जनता में काफी रोष व्याप्त है।
उन्होंने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मांग की कि जनहित में जनमानस की मांग को ध्यान में रखते हुए कोविड- 19 के समय से बंद चिरमिरी-चंदिया ट्रेन यथाशीघ्र प्रारंभ करने के लिए संबंधित जोन को निर्देशित करेंगे।
केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह के पत्र के बाद रेलवे बोर्ड द्वारा 30 जून 2023 से ट्रेन प्रारंभ कराने के निर्देश जारी कर दिए गए और ट्रेन रेल पटरी पर दौड़ने लगी।केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह को रेलवे के लिए शहडोल संसदीय क्षेत्र में दिए गए सहयोग के लिए रेलवे संघर्ष समिति के वासुदेव चटर्जी एडवोकेट,अरविंद बियानी,राजेश शिवहरे,चंदिया से अजय शुक्ला आदि ने धन्यवाद ज्ञापित किया है।एवं मांग की है कि रानी कमलापति से संतरागाछी तक चलने वाली हमसफर एक्सप्रेस का भी अनूपपुर जंक्शन स्टेशन पर शीघ्र स्टॉपेज दिलाने की दिशा में कार्रवाई प्रारंभ करें एवं रीवा से चिरमिरी के मध्य चलने वाली ट्रेन को नियमित रूप से प्रारंभ कराया जाए जिससे चिरमिरी से अनूपपुर भी नियमित रूप से ट्रेन प्रारंभ हो जाए।
0 Comments