(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) आम जन की समस्याओं के निराकरण के तहत कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में मंगलवार को साप्ताहिक जनसुनवाई में 62 लोगों ने अपने आवेदन प्रस्तुत किए।
जनसुनवाई कार्यक्रम में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय सिंह ओहरिया,संयुक्त कलेक्टर अजीत तिर्की सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने आवेदकों की समस्याओं को सुना तथा उनके आवेदनों पर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की।उल्लेखनीय है कि आम जन की समस्याओं के निराकरण के लिए प्रत्येक मंगलवार को राज्य शासन के दिशानिर्देशानुसार कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में जनसुनवाई का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है,जिसमें जिलेभर के लोग अपनी समस्याओं को आवेदन के साथ प्रस्तुत करते हैं।जनसुनवाई में मौके पर ही कार्यवाही होने से आम जनों में सुनवाई के प्रति भरोसा कायम हुआ है।
जनसुनवाई में ग्राम खमरौध विकासखण्ड कोतमा की रानी प्रजापति ने ग्राम पंचायत खमरौध के आंगनबाड़ी केन्द्र क्र. 50 में सहायिका पद हेतु जारी अनंतिम सूची के विरूद्ध दावा आपत्ति प्रस्तुत करने, वार्ड क्र. 03 अनूपपुर के निखिल कुमार प्रजापति ने पट्टे की जमीन पर बनाए जा रहे मकान को दबंगों द्वारा अवरोध उत्पन्न किए जाने, ग्राम बरगवां के सुनील कहार ने विद्युत बिल में सुधार न होने, ग्राम बिजौड़ी पोस्ट पसला के विनोद कुमार केवट ने ग्राम पंचायत बिजौड़ी द्वारा कम्प्यूटर एवं प्रिन्टर रिपेयरिंग कार्य के बिल का भुगतान नही करने, ग्राम अचलपुर तहसील पुष्पराजगढ़ के राजेन्द्र कुमार संत ने उद्यानिकी विभाग योजना अंतर्गत पीएमएफएमई के सब्सिडी राशि और ब्याज के संबंध में, ग्राम तितरीपोंड़ी जिला अनूपपुर के सुखलाल सिंह ने कैंसर के ईलाज हेतु मदद किए जाने, ग्राम घुईदादर थाना राजेन्द्रग्राम की सुखमत बाई टेकाम ने पति द्वारा परिवार के पालन-पोषण हेतु गुजारा भत्ता दिलाए जाने, वार्ड नं. 15 जैतहरी की राधा राठौर ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास का लाभ दिलाए जाने सहित 62 आवेदन प्रस्तुत किए गए।
जनसुनवाई कार्यक्रम में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय सिंह ओहरिया,संयुक्त कलेक्टर अजीत तिर्की सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने आवेदकों की समस्याओं को सुना तथा उनके आवेदनों पर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की।उल्लेखनीय है कि आम जन की समस्याओं के निराकरण के लिए प्रत्येक मंगलवार को राज्य शासन के दिशानिर्देशानुसार कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में जनसुनवाई का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है,जिसमें जिलेभर के लोग अपनी समस्याओं को आवेदन के साथ प्रस्तुत करते हैं।जनसुनवाई में मौके पर ही कार्यवाही होने से आम जनों में सुनवाई के प्रति भरोसा कायम हुआ है।
जनसुनवाई में ग्राम खमरौध विकासखण्ड कोतमा की रानी प्रजापति ने ग्राम पंचायत खमरौध के आंगनबाड़ी केन्द्र क्र. 50 में सहायिका पद हेतु जारी अनंतिम सूची के विरूद्ध दावा आपत्ति प्रस्तुत करने, वार्ड क्र. 03 अनूपपुर के निखिल कुमार प्रजापति ने पट्टे की जमीन पर बनाए जा रहे मकान को दबंगों द्वारा अवरोध उत्पन्न किए जाने, ग्राम बरगवां के सुनील कहार ने विद्युत बिल में सुधार न होने, ग्राम बिजौड़ी पोस्ट पसला के विनोद कुमार केवट ने ग्राम पंचायत बिजौड़ी द्वारा कम्प्यूटर एवं प्रिन्टर रिपेयरिंग कार्य के बिल का भुगतान नही करने, ग्राम अचलपुर तहसील पुष्पराजगढ़ के राजेन्द्र कुमार संत ने उद्यानिकी विभाग योजना अंतर्गत पीएमएफएमई के सब्सिडी राशि और ब्याज के संबंध में, ग्राम तितरीपोंड़ी जिला अनूपपुर के सुखलाल सिंह ने कैंसर के ईलाज हेतु मदद किए जाने, ग्राम घुईदादर थाना राजेन्द्रग्राम की सुखमत बाई टेकाम ने पति द्वारा परिवार के पालन-पोषण हेतु गुजारा भत्ता दिलाए जाने, वार्ड नं. 15 जैतहरी की राधा राठौर ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास का लाभ दिलाए जाने सहित 62 आवेदन प्रस्तुत किए गए।
0 Comments