(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) निःशक्त व्यक्तियों की निःशक्तता न्यूनतम कर गतिशीलता बढ़ाने के उद्देश्य से जनपद पंचायत जैतहरी में दिव्यांगों को कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन जनपद प्रांगण में 7 जुलाई को किया गया।
शिविर में जनपद जैतहरी के समस्त ग्राम पंचायतों, नगर परिषद जैतहरी, नगर पालिका अनूपपुर एवं नगर परिषद बरगवां (अमलाई) क्षेत्र से एलिमिको कंपनी के द्वारा पूर्व में चिन्हित पात्र 205 हितग्राहियों को एवं कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण वितरित किये गये।
शिविर में 11 मोटराइज्ड साईकिल,1 ट्राई साईकिल छोटी,76 ट्राईसाईकिल बड़ी,35 व्हीलचेयर,14 ऐल्वो केचेस,34 एक्सिला केचेस एम, 8 एक्सिला केचेस ए, 53 छड़ी, 5 व्हील चेयर एस, 18 मेसिड किड, 1 ब्रेल किट, 8 सुगमय केन, 9 एडीएल किट, 9 सेलफोन का वितरण किया गया।
उक्त शिविर कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रीति रमेश सिंह,जिपं. उपाध्यक्ष पार्वती राठौर,जनपद जैतहरी अध्यक्ष राजीव सिंह,नपध्यक्ष जैतहरी उमंग गुप्ता,जनपद उपाध्यक्ष मनोज सिंह,जिपं. सदस्य रंजीत सराॅटी,जनपद सदस्य चंद्रप्रकाश जायसवाल सहित वासुदेव चटर्जी एड., दीपक पांडेय,राजेश द्विवेदी चकेठी,मेमन खलील बक्स सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं एसडीएम जैतहरी अंजली द्विवेदी, सामाजिक न्याय विभाग के उपसंचालक के.के. सोनी,जनपद सीईओ बी.एन. मिश्रा जैतहरी सीएमओ भूपेन्द्र सिंह, जनपद जैतहरी के खंड पंचायत अधिकारी एल.एल. साकेत, समग्र समन्वय अधिकारी सुदीप गर्ग सहित जनपद पंचायत जैतहरी एवं नगर परिषद जैतहरी के समस्त अधिकारी कर्मचारी सहित दिव्यांगजन व उनके परिजन उपस्थित रहे।
शिविर में जनपद जैतहरी के समस्त ग्राम पंचायतों, नगर परिषद जैतहरी, नगर पालिका अनूपपुर एवं नगर परिषद बरगवां (अमलाई) क्षेत्र से एलिमिको कंपनी के द्वारा पूर्व में चिन्हित पात्र 205 हितग्राहियों को एवं कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण वितरित किये गये।
शिविर में 11 मोटराइज्ड साईकिल,1 ट्राई साईकिल छोटी,76 ट्राईसाईकिल बड़ी,35 व्हीलचेयर,14 ऐल्वो केचेस,34 एक्सिला केचेस एम, 8 एक्सिला केचेस ए, 53 छड़ी, 5 व्हील चेयर एस, 18 मेसिड किड, 1 ब्रेल किट, 8 सुगमय केन, 9 एडीएल किट, 9 सेलफोन का वितरण किया गया।
उक्त शिविर कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रीति रमेश सिंह,जिपं. उपाध्यक्ष पार्वती राठौर,जनपद जैतहरी अध्यक्ष राजीव सिंह,नपध्यक्ष जैतहरी उमंग गुप्ता,जनपद उपाध्यक्ष मनोज सिंह,जिपं. सदस्य रंजीत सराॅटी,जनपद सदस्य चंद्रप्रकाश जायसवाल सहित वासुदेव चटर्जी एड., दीपक पांडेय,राजेश द्विवेदी चकेठी,मेमन खलील बक्स सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं एसडीएम जैतहरी अंजली द्विवेदी, सामाजिक न्याय विभाग के उपसंचालक के.के. सोनी,जनपद सीईओ बी.एन. मिश्रा जैतहरी सीएमओ भूपेन्द्र सिंह, जनपद जैतहरी के खंड पंचायत अधिकारी एल.एल. साकेत, समग्र समन्वय अधिकारी सुदीप गर्ग सहित जनपद पंचायत जैतहरी एवं नगर परिषद जैतहरी के समस्त अधिकारी कर्मचारी सहित दिव्यांगजन व उनके परिजन उपस्थित रहे।
0 Comments