Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

स्वरोजगार स्थापना के प्रकरणों का निराकरण कर बैंकर्स हितग्राहियों को लाभान्वित करें-कलेक्टर आशीष वशिष्ठ

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) सरकार की स्वरोजगारमूलक योजनाओं से स्वरोजगार स्थापना के हितग्राहियों को बैंकर्स लाभान्वित करना सुनिश्चित करें। स्वरोजगारी के विकास के साथ ही लोगों को भी रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं तथा क्षेत्र का विकास भी सुनिश्चित होता है। 
                 उक्ताशय के निर्देश कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में आयोजित जिला स्तरीय बैंकर्स समन्वय समिति की बैठक को संबोधित करते हुए दिए।बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय सिंह ओहरिया,संयुक्त कलेक्टर अजीत तिर्की,जिला अग्रणी प्रबंधक,बैंकर्स तथा स्वरोजगारमूलक योजनाओं का संचालन करने वाले विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। 
          बैठक में जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र,आजीविका मिशन ग्रामीण एवं शहरी,पशुपालन,उद्यान,पिछड़ा वर्ग, ग्रामोद्योग,आदिवासी वित्त,अन्त्यावसायी विभागों की स्वरोजगार योजनाओं के लक्ष्य अनुरूप बैंकों में जमा प्रकरणों, स्वीकृति वितरण आदि की समीक्षा की गई। 
                 बैठक में कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने विभागीय अधिकारियों को उपयुक्त और गुणवत्तायुक्त स्वरोजगार कार्यों के प्रकरणों को तैयार करने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी लक्ष्य के अनुरूप हितग्राहियों का उपयोगिता के अनुरूप चयन सुनिश्चित करें।जिसका लाभ क्षेत्रीय विकास में भी परिलक्षित हो सके।उन्होंने विभागीय अधिकारियों को स्वरोजगार प्रकरणों को तैयार करने तथा प्रकरणों के ऋण वितरण की कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए समन्वय सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।
            उन्होंने बैठक में किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) के विभागवार लक्ष्य के विरूद्ध शत-प्रतिशत केसीसी प्रकरणों के निराकरण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने स्वरोजगार योजनाओं का संचालन करने वाले सभी विभागीय अधिकारियों को माह जुलाई एवं अगस्त में विभागीय लक्ष्य के अनुरूप प्रकरणों के निराकरण के सेचुरेशन की स्थिति में लाने के निर्देश दिए। 
                   उन्होंने कहा कि आगामी 2 माह में विभागीय अधिकारी मेहनत करेंगे, तो वार्षिक लक्ष्य को प्राप्त करने में आसानी होगी।उन्होंने स्वरोजगार प्रकरण तैयार करने के पूर्व प्रकरणों का विश्‍लेषण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
                        कलेक्टर ने सभी बैंकर्स को स्वरोजगार योजनाओं के तहत विभाग द्वारा लक्ष्य के अनुरूप प्रेषित किए गए प्रकरणों की स्वीकृति एवं वितरण की कार्यवाही के संबंध में भी निर्देशित किया।

Post a Comment

0 Comments