आकाशीय बिजली से खेत
में चर रहे तीन मवेशियों की मौत
(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)अनूपपुर (अंंचलधारा)कोतवाली अनूपपुर अंतर्गत केकरपानी गांव में रविवार की शाम खेत में चर रहे तीन मवेशियों की आकाशीय बिजली गिरने व उसके चपेट में आने से स्थल पर मौत हो गई।
घटना की सूचना सोमवार की दोपहर पशु मालिक द्वारा कोतवाली अनूपपुर में की गई।
घटना के संबंध में कोतवाली अनूपपुर अंतर्गत ग्राम केकरपानी निवासी पशु मालिक राजेश यादव पिता कनंछेदीलाल यादव ने बताया कि रविवार की शाम 5 बजे के लगभग उनके तीन पालतू मवेशी जिसमें एक 08 वर्ष उम्र की लाल रंग की गाभिन गाय,दूसरी धौरी-सफेद रंग की 07 वर्ष उम्र की दुधारू गाय एवं तीसरी लाल रंग का 03 वर्ष उम्र का बछड़ा जो उनके मैरटोला स्थित उसके खेत के पास चर रहे थे तभी शनिवार की शाम जामुन के पेड़ के अचानक आंधी-तूफान के साथ पानी गिरने दौरान आकाशीय बिजली (गाज) गिरने से गाज के चपेट में आने पर तीनों मवेशियों की स्थल पर मौत हो गई है।घटना की सूचना पर कोतवाली अनूपपुर ने पशु चिकित्सक को मृत मवेशियों के शवों का पी.एम.करने एवं पुलिस अधिकारी को जांच करने के निर्देश दिए हैं।
घटना की सूचना सोमवार की दोपहर पशु मालिक द्वारा कोतवाली अनूपपुर में की गई।
घटना के संबंध में कोतवाली अनूपपुर अंतर्गत ग्राम केकरपानी निवासी पशु मालिक राजेश यादव पिता कनंछेदीलाल यादव ने बताया कि रविवार की शाम 5 बजे के लगभग उनके तीन पालतू मवेशी जिसमें एक 08 वर्ष उम्र की लाल रंग की गाभिन गाय,दूसरी धौरी-सफेद रंग की 07 वर्ष उम्र की दुधारू गाय एवं तीसरी लाल रंग का 03 वर्ष उम्र का बछड़ा जो उनके मैरटोला स्थित उसके खेत के पास चर रहे थे तभी शनिवार की शाम जामुन के पेड़ के अचानक आंधी-तूफान के साथ पानी गिरने दौरान आकाशीय बिजली (गाज) गिरने से गाज के चपेट में आने पर तीनों मवेशियों की स्थल पर मौत हो गई है।घटना की सूचना पर कोतवाली अनूपपुर ने पशु चिकित्सक को मृत मवेशियों के शवों का पी.एम.करने एवं पुलिस अधिकारी को जांच करने के निर्देश दिए हैं।
0 Comments