Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

महिला हितग्राहियों का डीबीटी इनेबल में लोकसेवा प्रबंधक ने निभाई भूमिका

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा)मध्यप्रदेश शासन के फ्लैगशिप स्कीम  मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के अंतर्गत जिले के 11 हजार 882 पात्र महिलाओं के खाते डीबीटी इनेबल की प्रक्रिया शेष होने पर राज्य शासन की मंशानुरूप जिला प्रशासन अनूपपुर द्वारा शनिवार 3 जून एवं रविवार 4 जून को जिले के सभी बैंक शाखाओं में महिला हितग्राहियों के बैंक खाते का डीबीटी इनेबल का कार्य कराया जाना सुनिश्चित किया गया।
             इस कार्य के लिए जिलेभर की बैंक शाखाओं को खोलने के निर्देश दिए गए।कलेक्टर आशीष वशिष्ठ एवं जिला पंचायत सीईओ अभय सिंह ओहरिया ने बैंक शाखाओं में महिला हितग्राहियों के बैंक खातों को डीबीटी इनेबल कराए जाने के लिए बैंक शाखाओं का आवंटन कर जिला अधिकारियों की ड्यिूटी लगाई।जो बैंक शाखाओं में उपस्थित रहकर डीबीटी इनेबल की प्रक्रिया में सहयोग करेंगे। 
                  इसी तारतम्य में जिला प्रबंधक लोक सेवा केंद्र अनूपपुर सोनू सिंह राजपूत ने आवंटित बैंक एवं शाखा एचडीएफसी बैंक अनूपपुर,आईडीबीआई अनूपपुर एवं ग्रामीण बैंक ऑफ इंडिया अनूपपुर में उपस्थित होकर महिला हितग्राहियों का डीबीटी इनेबल कार्य कराने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया। वह आज भी आवंटित बैंकों में उपलब्ध रहकर महिला हितग्राहियों का डीबीटी इनेबल कार्य में सहयोग करेंगी।

Post a Comment

0 Comments