Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

साप्ता.जनसुनवाई में कलेक्टर,जिपं.सीईओ, संयुक्त कलेक्टर,डिप्टी कलेक्टर ने सुनी समस्याएं

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) आम जन की समस्याओं के निराकरण के तहत कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में मंगलवार को साप्ताहिक जनसुनवाई में 112 लोगों ने अपने आवेदन प्रस्तुत किए। 
            जनसुनवाई कार्यक्रम में कलेक्टर आशीष वशिष्ठ, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय सिंह ओहरिया, संयुक्त कलेक्टर अजीत तिर्की, डिप्टी कलेक्टर दीपक पाण्डेय सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने आवेदकों की समस्याओं को सुना तथा उनके आवेदनों पर आवश्‍यक कार्यवाही सुनिश्चित की।उल्लेखनीय है कि आम जन की समस्याओं के निराकरण के लिए प्रत्येक मंगलवार को राज्य शासन के दिशानिर्देशानुसार कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में जनसुनवाई का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है,जिसमें जिलेभर के लोग अपनी समस्याओं को आवेदन के साथ प्रस्तुत करते हैं।जनसुनवाई में मौके पर ही कार्रवाई होने से आम जनों में सुनवाई के प्रति भरोसा कायम हुआ है।          
                    आज जनसुनवाई में तहसील पुष्पराजगढ़ के ग्राम पंचायत करनपठार की मुल्ली बाई ने घर में बिजली एवं पानी की व्यवस्था कराए जाने,ग्राम पंचायत करनपठार के ही केशव सिंह परस्ते ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाए जाने,जनपद पंचायत अनूपपुर के आदर्श स्वसहायता समूह पिपरहा की अध्यक्ष ने मध्यान्ह भोजन राशन दिलाए जाने, वार्ड क्र. 6 अनूपपुर निवासी प्रकाशचन्द्र जायसवाल ने नवजात बच्ची के इलाज की व्यवस्था किए जाने, ग्राम पंचायत कोलमी के रामस्वरूप रजक ने विवाह सहायता राशि दिलाए जाने, ग्राम करहीबाह पोस्ट अनूपपुर के ग्रामीणों ने बिजली का खम्भा गड़वाकर विद्युतीकरण करवाए जाने, वार्ड क्रमांक 14 माई की बगिया रोड अमरकंटक निवासी रामनरेश प्रजापति ने मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान राशि दिलाए जाने एवं डायलिसिस कराए जाने, जनपद पंचायत जैतहरी के ग्राम पंचायत कांसा के उप सरपंच उमेष पटेल ने कांसा के वर्तमान सचिव शिवचरण पटेल को कदाचरण के कारण पद से मुक्त कर कार्यवाही किए जाने सहित 112 आवेदन प्रस्तुत किए गए।

Post a Comment

0 Comments