Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

कलेक्टर ने की सीएम हेल्पलाइन एवं टीएल प्रकरणों की समीक्षा प्राथमिकता से निराकरण करने के लिए दिशा निर्देश

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में टीएल बैठक में सीएम हेल्पलाईन तथा टीएल प्रकरणों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया।बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय सिंह ओहरिया,डिप्टी कलेक्टर दीपक पाण्डेय सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।खण्ड स्तरीय अधिकारी वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से अपने मुख्यालय से बैठक में वर्चुअल उपस्थित रहे।  
                   बैठक में कलेक्टर आशीष वशिष्‍ठ ने सीएम हेल्पलाईन की शिकायतों विशेष रूप से 50 दिवस से ऊपर की शिकायतों का निराकरण प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित करें।उन्होंने बैठक में नवीन उप स्वास्थ्य केन्द्रों में विद्युतीकरण तथा नए तीन स्वास्थ्य केन्द्रों के लिए भूमि का आवंटन करने,अमृत सरोवर में आजीविका आधारित गतिविधियों के तहत मत्स्य विभाग द्वारा स्वसहायता समूहों तथा व्यक्तिगत पट्टा प्रदान करने की कार्यवाही,लंबित अनुकम्पा नियुक्ति प्रकरणों का प्रतिदिन रिव्यू कर निराकरण करने, स्कूली बच्चों को गणवेष वितरण कार्य की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। 
                    बैठक में कलेक्टर ने मध्यप्रदेश राज्य सड़क विकास प्राधिकरण (एमपीआरडीसी) द्वारा किरर घाट में घाट निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए सहायक प्रबंधक  मुकेश बेले को निर्माण कार्य के दौरान सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए वाहनों के आवागमन को महत्वपूर्ण निर्माण कार्य के दौरान अल्प समय के लिए बैक ड्राप लगाकर रोके जाने के संबंध में निर्देशित किया गया।उन्होंने कहा कि इस हेतु घाट के ऊपर और नीचे की ओर पुलिस और राजस्व अधिकारियों का सहयोग प्राप्त किया जाए।बैठक में कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के नल-जल योजना के स्वीकृत कार्यों को चिन्हित स्थानों पर कराए जाने में उत्पन्न हो रहे अवरोध का निराकरण सुनिश्चित करने के संबंध में राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए।
            उन्होंने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के नल-जल योजना कार्य में विद्युत संबंधी समस्याओं के निराकरण के संबंध में ऊर्जा विभाग के कार्यपालन यंत्री को निर्देशित किया।  
              बैठक में आबकारी विभाग द्वारा जारी निर्देश के अनुरूप स्वसहायता समूहों के माध्यम से हैरीटेज मदिरा (महुआ से निर्मित शराब) की बिक्री कार्य में आजीविका स्वसहायता समूहों को जोड़ने के संबंध में जिला आबकारी अधिकारी को निर्देशानुसार विधिवत् कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। 
      बैठक में मुख्यमंत्री निवास कार्यालय से प्राप्त आवेदनों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों को आवेदनों का निराकरण सुनिश्चित करते हुए पालन प्रतिवेदन की जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

Post a Comment

0 Comments