Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

पीएम आवास शहरी,स्वच्छता सर्वेक्षण,कायाकल्प,पेयजल आपूर्ति की समीक्षा कर कलेक्टर ने निकायों को दिए निर्देश

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत आवास निर्माण हेतु प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय किश्‍त प्राप्त हितग्राहियों के आवास निर्माण कार्य का जिओ टैगिंग का कार्य सुनिश्चित किया जाए।
              उक्ताशय के निर्देश कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने गूगल मीट के जरिए जिले के नगरीय निकायों के मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को दिए।उन्होंने कहा कि जिन हितग्राहियों के द्वारा आवास का निर्माण निर्धारित मानक स्तर तक कर लिया गया है।उनका जिओ टैगिंग आगामी 3 दिवस में सुनिश्चित करें तथा राशि की उपलब्धता के लिए मांग पत्र वरिष्ठ कार्यालय को प्रेषित किया जाए।जिससे राशि का आवंटन प्राप्त हो सके।कलेक्टर ने नगरीय निकायवार प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी की समीक्षा कर अधिकारियों को लक्ष्य के अनुरूप कार्यों में प्रगति लाने के संबंध में भी निर्देश दिए गए।   
 
स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 की 
तैयारियों के संबंध में दिए निर्देश

जिले के 6 नगरीय निकायों द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में सहभागिता की जा रही है।जिसकी तैयारियों के संबंध में जिला प्रशासन द्वारा सहभागी नगरीय निकायों के तैयारियों की सतत् समीक्षा कर स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के दिशानिर्देशों के अनुरूप आवश्‍यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किया जा रहा है। 
    इस संबंध में कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने जिले के नगरीय निकाय अनूपपुर,कोतमा,जैतहरी,पसान,अमरकंटक,बिजुरी के द्वारा की गई तैयारियों की समीक्षा की गई।उन्होंने संबंधित अधिकारियों को स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के सभी बिन्दुओं पर बेहतर तैयारी रखने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि स्वच्छता के सभी मानकों/पैरामीटर के अनुरूप व्यवस्थाएं सुनिश्चित रहें,यह सभी मुख्य नगरपालिका अधिकारी सुनिश्चित कर लें। 
                  इस संबंध में स्वच्छ भारत अभियान शहरी के सलाहकार सज्जन सिंह एवं धीरेन्द्र द्वारा नगरीय निकायों के अधिकारियों को तैयारियों के संबंध में चेकलिस्ट अनुसार आवश्‍यक व्यवस्थाओं को पुख्ता करने के संबंध में मार्गदर्शन प्रदान किया गया। 

कायाकल्प अभियान 
की समीक्षा 

नगरीय निकायों में राज्य शासन से कायाकल्प 
अभियान के तहत सड़क मरम्मत के लिए प्राप्त राशि का सदुपयोग सुनिश्चित कर स्वीकृत कार्यों के प्रगति की समीक्षा कलेक्टर आशीष वशिष्ठ द्वारा की गई।उन्होंने नगरीय निकायवार कार्यों की समीक्षा करते हुए बारिश के पूर्व कायाकल्प अभियान के तहत नगरीय क्षेत्रों में सड़कों के मरम्मत के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नगरीय निकायों को राज्य सरकार द्वारा कायाकल्प अभियान के तहत प्राप्त राशि का प्राथमिकता के आधार पर मानक गुणवत्ता के कार्य कराए जांए। उन्होंने कहा कि बारिश के दौरान वह स्वयं इन कार्यों का मौका निरीक्षण करेंगे। अगर कहीं कमी पाई गई,तो संबंधित निकायों के अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। 

नगरीय निकायों के पेयजल 
आपूर्ति की कलेक्टर ने की समीक्षा


जिले के नगरीय निकायों में पेयजल आपूर्ति के लिए किए जा रहे कार्यों की कलेक्टर आशीष वशिष्‍ठ द्वारा समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री पेयजल अधोसंरचना के कार्यों के संबंध में भी निकायवार समीक्षा की गई। उन्होंने मुख्यमंत्री पेयजल अधोसंरचना के सफल क्रियान्वयन के संबंध में अधिकारियों को निर्देशित किया।

Post a Comment

0 Comments