(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) मुख्य नगरपालिका अधिकारी स्नेहा मिश्रा के आने के बाद अनूपपुर नगर की व्यवस्था अब मजबूती के साथ सुधरने लगी है।मुख्य नगरपालिका अधिकारी स्नेहा मिश्रा, नगर पालिका अध्यक्ष, पार्षदों एवं अपने स्टाफ के साथ नगर पालिका क्षेत्र अनूपपुर की मुख्य सड़कों पर भ्रमण कर दुकानदारों को दुकान के सामने डस्टबिन रखने की सलाह दी एवं साथ ही कहा कि डोर टू डोर कचरा गाड़ी आने पर कचरा उसी वाहन पर डालें।उन्होंने कहा कि रात्रि में 7.30 से 10.30 तक डोर टू डोर वाहन शहर के मुख्य मार्गो सहित अन्य मार्गों पर भ्रमण करेगा और सभी दुकानदार अपने अपने दुकान का कचरा कचड़े वाहन पर ही डालेंगे। अगर कोई भी दुकानदार सड़कों पर नालियों पर कचरा डालते पाया जाता है तो उस पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी एवं जुर्माना वसूल किया जाएगा।उन्होंने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के तहत नगरपालिका अनूपपुर को प्रदेश में प्रथम स्थान दिलाने के लिए सभी का सहयोग आवश्यक है।उन्होंने अतिक्रमणकारियों से अपील की है कि अपनी-अपनी दुकानें अपने दुकानों तक सीमित रखें।नाली के बाहर दुकान नहीं जाए नाली के ऊपर या नाली के बाहर दुकान मिलने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।उन्होंने नगर के नागरिकों से अपील की है कि नगर पालिका परिषद अनूपपुर को पूरी तरह से सहयोग करें।नगरपालिका अनूपपुर आपको मूलभूत सुविधाओं पूरी तरह से दिलाने के लिए कृत संकल्पित है। इसके लिए आवश्यक है की सभी मिलकर नगर पालिका को सहयोग करें एवं नगर की सुंदरता के लिए आगे बढ़कर सभी अपने सुझाव दें।स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के भ्रमण के समय प्रमुख रूप से मुख्य नगरपालिका अधिकारी स्नेहा मिश्रा, नगर पालिका अध्यक्ष अंजूलिका सिंह,नगर पालिका अनूपपुर विधायक प्रतिनिधि शैलेंद्र सिंह, वार्ड नंबर 3 के पार्षद रियाज अहमद (राजू), वार्ड नंबर 2 के पार्षद संजय चौधरी, स्वच्छता निरीक्षक डी.एन.मिश्रा, इंजीनियर आशीष, गजाला परवीन, विकास पांडे,अरविंद मिश्रा,शुभम पांडे एवं अन्य कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
0 Comments