(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल के रायपुर- रायपुर आरवी ब्लॉक हट के बीच दूसरी रेललाइन एवं रायपुर यार्ड का आधुनिकरण का कार्य किया जायेगा।यह कार्य आज दिनांक 04 मई से 10 मई, 2023 (07 दिन) तक किया जायेगा।इस कार्य के पूर्ण होते ही गाडियों की समयबद्धता एवं गति में तेजी आयेगी।
इस कार्य के फलस्वरूप कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा।जिसका विवरण इस प्रकार है-
इस कार्य के फलस्वरूप कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा।जिसका विवरण इस प्रकार है-
रायपुर स्टेशन पर ट्रेनों
को नहीं लिया जाएगा
को नहीं लिया जाएगा
रायपुर स्टेशन के स्थान पर उरकुरा स्टेशन पर अस्थाई ठहराव दिया गया है।रेल यात्रियों को उरकुरा एवं रायपुर स्टेशनों के मध्य बसों की सुविधा रहेगी।ब्लॉक के दौरान आवश्यक जानकारी हेतु यात्रियों की सुविधा के लिए रायपुर रेल मंडल द्वारा हेल्पलाइन नंबर 138 एवं 0771-2252500 भी जारी किया गया है। पूछताछ केंद्र एवं हेल्प बूथ पर भी यात्रियों के लिए सभी जानकारी उपलब्ध रहेगी।
परिवर्तित मार्ग से
रवाना होने वाली गाडियां
रवाना होने वाली गाडियां
दिनांक 04 मई, 2023 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस गोंदिया- जबलपुर-कटनी होकर रवाना होगी। दिनांक 09 मई, 2023 को से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस उरकुरा-सरोना होकर रवाना होगी एवं उरकुरा स्टेशन में इस गाड़ी का अस्थायी ठहराव रहेगा। दिनांक 04 से 09 मई, 2023 को गोंदिया से रवाना होने वाली गाडी संख्या 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस नैनपुर -जबलपुर-कटनी होकर रवाना होगी।दिनांक 03 से 08 मई, 2023 को बरौनी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस कटनी-जबलपुर-नैनपुर होकर रवाना होगी।दिनांक 09 मई, 2023 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18203 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस गोंदिया -जबलपुर-कटनी होकर रवाना होगी।दिनांक 09 मई, 2023 को छपरा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 15160 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस कटनी-जबलपुर-गोंदिया होकर रवाना होगी।दिनांक 09 मई, 2023 को से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस। दिनांक 08 मई, 2023 को कानपुर से रवाना होने वाली गाडी 18204 कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस।दिनांक 08 मई, 2023 को अजमेर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18214 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस।दिनांक 09 मई, 2023 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22867 दुर्ग - निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस।दिनांक 09 मई, 2023 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12549 दुर्ग-जम्मू तवी एक्सप्रेस।दिनांक 09 मई, 2023 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12853 दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस।दिनांक 09 मई, 2023 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18203 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस।दिनांक 09 मई, 2023 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18203 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस।
देर से रवाना होने वाली
गाडियां इस प्रकार है
गाडियां इस प्रकार है
दिनांक 04 मई, 2023 को छपरा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस 02 घंटे देरी से रवाना होगी।दिनांक 06 मई, 2023 को छपरा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस 02 घंटे देरी से रवाना होगी।दिनांक 09 मई, 2023 को छपरा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस 03 घंटे देरी से रवाना होगी।
दिनांक 09 मई, 2023 को अम्बिकापुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18242 अम्बिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस 03 घंटे देरी से रवाना होगी।दिनांक 09 मई, 2023 को भोपाल से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस 03 घंटे देरी से रवाना होगी।
बीच में समाप्त
होने वाली गाडियां
दिनांक 09 मई, 2023 को अम्बिकापुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18242 अम्बिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस 03 घंटे देरी से रवाना होगी।दिनांक 09 मई, 2023 को भोपाल से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस 03 घंटे देरी से रवाना होगी।
बीच में समाप्त
होने वाली गाडियां
दिनांक 03 एवं 08 मई, 2023 को अम्बिकापुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18242 अम्बिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस को उसलापुर स्टेशन समाप्त होगी अर्थात यह गाड़ी उसलापुर-दुर्ग के बीच रद्द रहेगी।दिनांक 04 एवं 09 मई, 2023 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18241 दुर्ग-अम्बिकापुर एक्सप्रेस दुर्ग के स्थान पर उसलापुर स्टेशन से ही अम्बिकापुर के लिए रवाना होगी अर्थात यह गाड़ी दुर्ग-उसलापुर के बीच रद्द रहेगी।दिनांक 08 मई, 2023 को लखनऊ से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12535 लखनऊ-रायपुर गरीब रथ एक्सप्रेस को उसलापुर स्टेशन समाप्त होगी अर्थात यह गाड़ी उसलापुर-रायपुर के बीच रद्द रहेगी।दिनांक 09 मई, 2023 को रायपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12536 रायपुर-लखनऊ गरीब रथ एक्सप्रेस को रायपुर के स्थान पर यह गाड़ी उसलापुर स्टेशन से ही लखनऊ के लिए रवाना होगी अर्थात यह गाड़ी रायपुर एवं लखनऊ के बीच रद्द रहेगी।
रेल प्रशासन यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद व्यक्त करता है तथा सहयोग की आशा करता है।
रेल प्रशासन यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद व्यक्त करता है तथा सहयोग की आशा करता है।
0 Comments