(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान 2.0 के तहत जिला प्रशासन द्वारा जिले में अनुसूचित क्षेत्रों पर विस्तार अधिनियम (पेसा नियम) के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु सभी ग्राम पंचायतों के अंतर्गत 562 ग्राम स्तर पर ग्राम सभा का आयोजन किया जाकर आम जनमानस को पेसा नियम की जानकारी प्रदान की जा रही है।साथ ही ग्राम सभा दिवस पर मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान 2.0 अंतर्गत ग्राम स्तर पर आवेदन प्राप्त कर उसके निराकरण हेतु 21 मई से 24 मई तक चरणबद्ध आयोजन की तिथियां निर्धारित करने के साथ ही ग्राम सभा के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय सिंह ओहरिया ने बताया है कि ग्राम सभाओं के लिए आयोजन की तिथियां सुनिश्चित कर ग्राम पंचायत अंतर्गत आने वाले ग्राम में ग्राम सभा का आयोजन किया जाकर शासकीय योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही पेसा नियम का भी व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जा रहा है। जिले के जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़, जैतहरी, कोतमा एवं अनूपपुर अंतर्गत ग्राम सभा में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान की जानकारी देते हुए जनमानस से आवेदन पत्र स्वीकार कर उनका निराकरण किए जाने हेतु सघन प्रयास के साथ ही निर्धारित प्रारूप में जानकारी तैयार कर रजिस्टर का संधारण भी सुनिश्चित किया जा रहा है। ग्राम सभा आयोजन के लिए संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच/सचिव एवं अन्य को प्रभारी बनाया गया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय सिंह ओहरिया ने बताया है कि ग्राम सभाओं के लिए आयोजन की तिथियां सुनिश्चित कर ग्राम पंचायत अंतर्गत आने वाले ग्राम में ग्राम सभा का आयोजन किया जाकर शासकीय योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही पेसा नियम का भी व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जा रहा है। जिले के जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़, जैतहरी, कोतमा एवं अनूपपुर अंतर्गत ग्राम सभा में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान की जानकारी देते हुए जनमानस से आवेदन पत्र स्वीकार कर उनका निराकरण किए जाने हेतु सघन प्रयास के साथ ही निर्धारित प्रारूप में जानकारी तैयार कर रजिस्टर का संधारण भी सुनिश्चित किया जा रहा है। ग्राम सभा आयोजन के लिए संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच/सचिव एवं अन्य को प्रभारी बनाया गया है।
0 Comments