Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान 2.0 जिला प्रशासन द्वारा चारों विकासखण्डों में जन सेवा रथ किए रवाना

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान 2.0 के तहत नागरिकों को 15 विभागों की 67 सेवाओं का लाभ देने शिकायतों के निराकरण के लिए संचालित सीएम हेल्पलाईन, पेसा नियम तथा मध्यप्रदेश सरकार की लाडली बहना योजना के गांव-गांव तक व्यापक प्रचार-प्रसार के उद्देश्‍य से जिला प्रशासन द्वारा जिले के चारों विकासखण्डों पुष्पराजगढ़, अनूपपुर, जैतहरी एवं कोतमा के लिए अलग-अलग जन सेवा रथ तैयार किए गए हैं। 
             जन सेवा रथ को कलेक्टर आशीष वशिष्ठ तथा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय सिंह ओहरिया ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। 
          जनसेवा रथ के माध्यम से पेसा नियम तथा लाडली बहना योजना की जानकारी पर आधारित गीत के माध्यम से तथा मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान 2.0 के तहत 31 मई तक ग्राम एवं वार्ड स्तर पर आयोजित किए जाने वाले शिविरों में आवेदन देकर 15 विभागों की 68 सेवाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए फ्लैक्स बोर्ड के माध्यम से नागरिकों में प्रचार-प्रसार कर जनजागरूकता की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments