Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने टीएल बैठक में मीट मार्केट को निर्धारित स्थान पर शिफ्ट करने एसडीएम को दिए निर्देश

 

टीएल बैठक में विभिन्न 
विषयों की समीक्षा कर दिए निर्देश 
(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में टीएल बैठक में प्राकृतिक घटनाओं के क्षतिपूर्ति प्रकरणों का प्राथमिकता के आधार पर निराकरण कर संबंधितों को मुआवजा भुगतान के निर्देश दिए हैं। बैठक में लाडली बहना योजना के तहत शेष बची महिलाओं के पंजीयन की कार्यवाही शीघ्रता से करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में बताया गया कि अब तक 1 लाख 13 हजार 909 फार्म भरे गए हैं। 40 प्रतिशत हितग्राहियों का डीबीटी इनेबल का कार्य हुआ है,जिसे पूर्ण करने के निर्देश देते हुए कलेक्टर श्री वशिष्ठ ने अनुभाग स्तर पर एसडीएम, जनपद सीईओ, बैंकर्स तथा महिला बाल विकास विभाग के सुपरवाईजरों के साथ बैठकर प्लान करने के निर्देश दिए। 
         बैठक में अपर कलेक्टर जे.पी. धुर्वे, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय सिंह ओहरिया, अनुविभागीय दण्डाधिकारी, तहसीलदार तथा विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।    

100 अधिकारियों को 
गोद दी जाएगी आंगनबाड़ी


टीएल बैठक में महिला बाल विकास विभाग के एडाप्ट एन आंगनबाड़ी कार्यक्रम के तहत 100 अधिकारियों को आंगनबाड़ी गोद देकर 3 सप्ताह में बेहतर कार्य परिलक्षित करने के निर्देश दिए। 

4 नए प्राथ.स्वास्थ्य केन्द्रों 
के भूमि आवंटन के निर्देश


कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के 16 उप स्वास्थ्य केन्द्र भवनों के हैण्ड ओव्हर की कार्यवाही करने तथा नवीन स्वीकृत 4 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों गोंदी,अमलई,मेड़ियारास, डोंगराटोला के लिए भूमि आवंटन की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। समय-सीमा प्रकरणों की समीक्षा के दौरान विभिन्न विभागों के लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने समय-सीमा को ध्यान में रखकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि लंबित प्रकरणों का निराकरण आगामी एक सप्ताह में पूरा किया जाए। 

अतिक्रमणमुक्त स्थान 
का सौन्दर्यीकरण करें


उत्कृष्ट विद्यालय परिसर से हटाए गए अतिक्रमण के स्थान पर सुरक्षित करने के लिए फैंसिंग करने तथा दीवारों का सौन्दर्यीकरण करने के निर्देश दिए।उन्होंने मीट मार्केट को निर्धारित स्थान पर शिफ्ट करने की कार्यवाही के लिए अनुविभागीय दण्डाधिकारी अनूपपुर को निर्देश दिए हैं।    
          जैतहरी नगर परिषद क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति के लिए एमपीयूडीसी के कार्य को पूर्ण करने की सतत मानीटरिंग के निर्देश एसडीएम जैतहरी को दिए।अमरकंटक नगर परिषद क्षेत्र में बनाए गए दुकानों का आवंटन की कार्यवाही कर अतिक्रमण को हटाने तथा अतिक्रमण से रिक्त हुई भूमि का प्लान करने के संबंध में निर्देश दिए गए। 

बैगा आहार अनुदान के छूटे पात्र 
लोगों को योजना का मिले लाभ


बैगा आहार अनुदान योजना से छूटे हितग्राहियों को सर्वे कर पात्र लोगों को योजना का लाभ प्रदान करने के निर्देश दिए।  
                       कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने अनुविभागीय दण्डाधिकारियों को स्वास्थ्य विभाग के द्वारा किए जा रहे कार्यों की मॉनीटरिंग सुनिश्चित करने तथा अमले की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रमों की जानकारी संबंधित एसडीएम को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।बीएचएमडी के तहत की जाने वाली गतिविधियों के टाईम टेबिल को एडमिन रूप में पोस्ट करने के निर्देश दिए। जिससे अधिकारी सतत मानीटरिंग सुनिश्चित कर सकें। 

एनआरसी में भर्ती कर कुपोषित
बच्चों की हो उचित देखभाल


कलेक्टर ने कुपोषित बच्चों के उचित देखभाल के लिए एनआरसी में भर्ती कर उनकी समुचित देखभाल सुनिश्चित करने को कहा है। उन्होंने कहा है कि विशेषकर पुष्पराजगढ़ क्षेत्र में अति कुपोषित बच्चों की उचित देखभाल आवश्‍यक है। उन्होंने अनुविभागीय दण्डाधिकारियों को इस कार्य को प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए।  

कोतमा नगर की सड़क
का कार्य शीघ्र करें पूर्ण
 
कलेक्टर ने कोतमा नगर में पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा बनाए गए सड़क एवं डिवाईडर के कार्य को पूर्ण करने तथा डिवाईडर में पौधरोपण के लिए गुणवत्तायुक्त मिट्टी के भराव के निर्देश दिए। 

मध्यान्ह भोजन मीनू 
अनुसार हो संचालित


कलेक्टर ने मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम का मीनू के अनुसार संचालन सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा है कि मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम में मीनु अनुसार भोजन का प्रदाय नही करने वाले जिम्मेदारों के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि अधिकारियों के द्वारा औचक निरीक्षण में 1718 स्वसहायता समूहों के कार्य ठीक नही पाए गए हैं, जिनके विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। 
                   बैठक में अन्न उत्सव का गरिमापूर्ण आयोजन तथा खाद्यान्न का वितरण सुनिश्चित करने के संबंध में जिला आपूर्ति अधिकारी को निर्देश दिए गए। बैठक में शालाओं में अध्ययनरत विद्यार्थियों के यूनिफार्म सिलाई कार्य का सर्व शिक्षा अभियान के डीपीसी तथा ग्रामीण आजीविका समूह के डीपीएम को संयुक्त भ्रमण कर समूहों द्वारा तैयार किए जा रहे यूनिफार्म सिलाई कार्य को चेक करने के निर्देश दिए। 

नियमित व समय पर हो पशु 
चिकित्सालयों का संचालन


कलेक्टर ने जिले के सभी पशु चिकित्सालयों को नियमित व समय पर खोले जाने के संबंध में निर्देश दिए हैं। उन्होंने जिले में संचालित गौशालाओं के संचालन के संबंध में भी जानकारी ली। 

सीएम हेल्पलाईन की 
समीक्षा कर दिए निर्देश


कलेक्टर ने कहा कि सीएम हेल्पलाईन के अंतर्गत नॉन अटैण्डेड प्रकरणों पर कार्यवाही होगी। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों का संवेदनशीलता के साथ निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने सीएम हेल्पलाईन में अच्छे कार्य करने वालों को प्रोत्साहन स्वरूप प्रमाण पत्र प्रदान करने के निर्देश दिए।

Post a Comment

0 Comments