(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) जिला खनिज प्रतिष्ठान निधि के लंबित कार्यों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने विभागीय अधिकारियों को कार्य पूर्ण होने वाले कार्यों के पूर्णता प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि 15 दिवस के अन्दर सीसी के अभाव में लंबित प्रदर्शित कार्यों का निराकरण सुनिश्चित होना चाहिए।उन्होंने लोक निर्माण विभाग, पशुपालन विभाग,सर्व शिक्षा अभियान तथा जनपद पंचायतों व स्वास्थ्य विभागों के डीएमएफ मद अंतर्गत स्वीकृत कार्यों की समीक्षा करते हुए विभागीय अधिकारियों को पूर्ण हो गए कार्यों के प्रमाण पत्र तथा प्रगतिरत कार्यों को शीघ्र पूर्ण करके प्रमाण पत्र देने के निर्देश दिए।समीक्षा बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय सिंह ओहरिया तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने जिला खनिज प्रतिष्ठान निधि मद अंतर्गत कार्यों को पूर्ण करने के लिए सक्रियता से अपनी भूमिका का निर्वहन करने को कहा।उन्होंने कहा कि निर्माण एजेंसियों को मानीटरिंग सख्त करना चाहिए तथा ठेकेदारों द्वारा समय पर कार्य न करने पर पेनाल्टी आदि की कार्यवाही सुनिश्चित करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि 15 दिवस के अन्दर सीसी के अभाव में लंबित प्रदर्शित कार्यों का निराकरण सुनिश्चित होना चाहिए।उन्होंने लोक निर्माण विभाग, पशुपालन विभाग,सर्व शिक्षा अभियान तथा जनपद पंचायतों व स्वास्थ्य विभागों के डीएमएफ मद अंतर्गत स्वीकृत कार्यों की समीक्षा करते हुए विभागीय अधिकारियों को पूर्ण हो गए कार्यों के प्रमाण पत्र तथा प्रगतिरत कार्यों को शीघ्र पूर्ण करके प्रमाण पत्र देने के निर्देश दिए।समीक्षा बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय सिंह ओहरिया तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने जिला खनिज प्रतिष्ठान निधि मद अंतर्गत कार्यों को पूर्ण करने के लिए सक्रियता से अपनी भूमिका का निर्वहन करने को कहा।उन्होंने कहा कि निर्माण एजेंसियों को मानीटरिंग सख्त करना चाहिए तथा ठेकेदारों द्वारा समय पर कार्य न करने पर पेनाल्टी आदि की कार्यवाही सुनिश्चित करना चाहिए।
बिजुरी स्थित चीलिंग प्लांट
15 मई 23 तक होगा प्रारंभ
15 मई 23 तक होगा प्रारंभ
जिला खनिज प्रतिष्ठान निधि के कार्यों की समीक्षा के दौरान पशुपालन एवं डेयरी विभाग द्वारा बिजुरी स्थित चीलिंग प्लांट को प्रारंभ करने के संबंध में अवगत कराया गया कि 15 मई तक प्लांट प्रारंभ हो जाएगा। मिल्क चीलिंग प्लांट प्रारंभ होने से जिले के पशुपालक तथा नागरिक लाभान्वित होंगे।
0 Comments