(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर रेल मंडल अंतर्गत दुर्ग तरफ से आने वाली ट्रेनों को बिलासपुर स्टेशन से उसलापुर स्टेशन शिफ्टिंग का कार्य सोमवार से शुरू हो गया। दुर्ग से बिलासपुर होकर कटनी रूट पर जाने वाली छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति एक्सप्रेस सोमवार 24 अप्रैल 2023 से रायपुर से उसलापुर होकर प्रारंभ हो गई।इसके अलावा 25 अप्रैल से दुर्ग जम्मूतवी एक्सप्रेस, 27 अप्रैल से दुर्ग-उधमपुर एक्सप्रेस और 1 मई से दुर्ग-छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस और दुर्ग-भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस बिलासपुर की बजाए उसलासपुर होकर चलेगी।
रेलवे बोर्ड की अनुमति के बाद बिलासपुर रेलवे जोन मुख्यालय के ऑपरेटिंग विभाग ने जनवरी माह में रायपुर से बिलासपुर होकर कटनी दिशा में जाने वाली चार महत्वपूर्ण ट्रेनों को उसलासपुर से चलाने का निर्णय लेकर अधिसूचना जारी कर दी थी। इन तिथियों से रिजर्वेशन चार्ट में इन ट्रेनों के रूट से बिलासपुर रेलवे स्टेशन का डिलीट कर दिया गया था।उसका रिजर्वेशन बंद कर दिया गया था। इन ट्रेनों की शिफ्टिंग 24 अप्रैल से शुरू कर दी गई। इन ट्रेनों में सबसे पहली ट्रेन दुर्ग से निजामुद्दीन तक जाने वाली छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति एक्सप्रेस है।
उसलापुर स्टेशन को बिलासपुर नगर का एक नया उपनगरीय स्टेशन के रूप में विकसित करने का कार्य प्रारंभ किया गया है।एवं यहां रेल यात्रियों की सुविधाओं का क्रमिक विकास किया जा रहा है।रेल यात्रियों की मॉग एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे बोर्ड के द्वारा कुछ एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव दिनांक 24 अप्रैल 2023 से उसलापुर स्टेशन में प्रारंभ किया गया है।
रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार दुर्ग एवं कटनी मार्ग से हो कर आने जाने वाली कुछ गाड़ियों का परिचालन दाधापारा-उसलापुर होकर किया जायेगा। जिसके अनुसार ट्रेन नंबर 15159/15160 छपरा-दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस,12853/ 2854 दुर्ग-भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस,12823/12824 दुर्ग-निज़ामुद्दीन-दुर्ग संपर्क क्रांति एक्सप्रेस एवं 12549/12550 दुर्ग-जम्मूतवी-दुर्ग एक्सप्रेस बिलासपुर के स्थान पर उसलापुर होकर चलेगी।
उक्त गाडियों को अपने परिवर्तित मार्ग दाधापारा से उसलापुर होते हुए अपने गंतव्य स्थान के लिए रवाना होगी।उसलापुर स्टेशन एवं अन्य स्टेशनों की समय सारणी में कुछ आंशिक परिवर्तन किया गया है।
रेलवे बोर्ड की अनुमति के बाद बिलासपुर रेलवे जोन मुख्यालय के ऑपरेटिंग विभाग ने जनवरी माह में रायपुर से बिलासपुर होकर कटनी दिशा में जाने वाली चार महत्वपूर्ण ट्रेनों को उसलासपुर से चलाने का निर्णय लेकर अधिसूचना जारी कर दी थी। इन तिथियों से रिजर्वेशन चार्ट में इन ट्रेनों के रूट से बिलासपुर रेलवे स्टेशन का डिलीट कर दिया गया था।उसका रिजर्वेशन बंद कर दिया गया था। इन ट्रेनों की शिफ्टिंग 24 अप्रैल से शुरू कर दी गई। इन ट्रेनों में सबसे पहली ट्रेन दुर्ग से निजामुद्दीन तक जाने वाली छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति एक्सप्रेस है।
उसलापुर स्टेशन को बिलासपुर नगर का एक नया उपनगरीय स्टेशन के रूप में विकसित करने का कार्य प्रारंभ किया गया है।एवं यहां रेल यात्रियों की सुविधाओं का क्रमिक विकास किया जा रहा है।रेल यात्रियों की मॉग एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे बोर्ड के द्वारा कुछ एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव दिनांक 24 अप्रैल 2023 से उसलापुर स्टेशन में प्रारंभ किया गया है।
रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार दुर्ग एवं कटनी मार्ग से हो कर आने जाने वाली कुछ गाड़ियों का परिचालन दाधापारा-उसलापुर होकर किया जायेगा। जिसके अनुसार ट्रेन नंबर 15159/15160 छपरा-दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस,12853/ 2854 दुर्ग-भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस,12823/12824 दुर्ग-निज़ामुद्दीन-दुर्ग संपर्क क्रांति एक्सप्रेस एवं 12549/12550 दुर्ग-जम्मूतवी-दुर्ग एक्सप्रेस बिलासपुर के स्थान पर उसलापुर होकर चलेगी।
उक्त गाडियों को अपने परिवर्तित मार्ग दाधापारा से उसलापुर होते हुए अपने गंतव्य स्थान के लिए रवाना होगी।उसलापुर स्टेशन एवं अन्य स्टेशनों की समय सारणी में कुछ आंशिक परिवर्तन किया गया है।
बिलासपुर अलविदा वाली
ट्रेनों की नई समय-सारणी
ट्रेनों की नई समय-सारणी
ट्रेन नंबर 15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस उसलापुर 03.30-03.40 प्रभावी तिथि 2 मई 2023, ट्रेन नंबर 15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस उसलापुर 23.15-23.25 प्रभावी तिथि 1 मई 2023,ट्रेन नंबर 12853 दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस उसलापुर 21.00-21.10, पेंड्रा रोड 22.47-22.49, अनूपपुर 23.35-23.38, अमलाई 23.49-23.51, प्रभावी तिथि 1 मई 2023, बुढार 00.02- 00.04, शहडोल 00.28-00.30, बिरसिंहपुर 01.02-01.04, उमरिया 01.30-01.32, प्रभावी तिथि 2 मई 2023, ट्रेन नंबर 12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस उसलापुर 05.20-05.30 प्रभावी तिथि 2 मई 2023, ट्रेन नंबर 12823 दुर्ग-निजामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस उसलापुर 14.50-15.00, पेंड्रा रोड 16.32-16.34, अनूपपुर 17.20-17.25, शहडोल 18.05-18.07, उमरिया 19.03- 19.05,प्रभावी तिथि 24 अप्रैल 2023, ट्रेन नंबर 12824 निजामुद्दीन-दुर्ग संपर्क क्रांति एक्सप्रेस उसलापुर 11.50- 12.00 प्रभावी तिथि 26 अप्रैल 2023, ट्रेन नंबर 12549 दुर्ग-जम्मू तवी एक्सप्रेस उसलापुर 14.50-15.00, पेंड्रा रोड 16.32-16.34, अनूपपुर 17.20-17.25, शहडोल 18.05-18.07, उमरिया 19.03-19.05, प्रभावी तिथि 25 अप्रैल 2023, ट्रेन नंबर 12550 जम्मू तवी-दुर्ग एक्सप्रेस उसलापुर 08.00-08.10 प्रभावी तिथि 28 अप्रैल 2023 निर्धारित की गई है।
इन ट्रेनों ने पूर्व में बिलासपुर
को कह दिया हैं अलविदा
को कह दिया हैं अलविदा
ट्रेन नंबर 12535-12536 लखनऊ-रायपुर-लखनऊ गरीब रथ,ट्रेन नंबर 18241-18242 दुर्ग-अंबिकापुर-दुर्ग,ट्रेन नंबर 15231/15232 बरौनी-गोंदिया-बरौनी,ट्रेन नंबर 18203- 18204 दुर्ग-कानपुर-दुर्ग बेतवा एक्सप्रेस,18201-18202 दुर्ग-नौतनवा-दुर्ग,ट्रेन नंबर18205-18206 दुर्ग-नौतनवा- दुर्ग वाया फैजाबाद,ट्रेन नंबर 18213/18214 दुर्ग-अजमेर-दुर्ग,ट्रेन नंबर 18207-18208 दुर्ग-अजमेर- दुर्ग,ट्रेन नंबर 18573/18574 विशाखापट्टनम-भगत की कोठी-विशाखापट्टनम,ट्रेन नंबर 22867/22868 दुर्ग- निजामुद्दीन-दुर्ग हमसफर,ट्रेन नंबर 20747-20748 दुर्ग- उधमपुर-दुर्ग एक्सप्रेस प्रमुख हैं।
0 Comments