Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

टीवी लाइलाज बीमारी नहीं-फुन्देलाल सिंह मार्को

 

पुष्पराजगढ़ में विश्व 
टीवी दिवस पर हुआ कार्यक्रम
(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुष्पराजगढ़ राजेंद्रग्राम में विश्व टीवी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक फुन्देलाल सिंह मार्को,युवा कांग्रेस अध्यक्ष आशुतोष सिंह मार्को, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी सुरेंद्र सिंह ,टीवी रोग प्रभारी श्री चौकसे,सरला मैडम सहित हॉस्पिटल के कर्मचारी अधिकारी एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं नर्सिंग कर रही छात्राएं भी कार्यक्रम में उपस्थित रही।इस अवसर पर पुष्पराजगढ़ विधायक फुन्देलाल सिंह मार्को ने संबोधित करते हुए कहे कि टीवी लाइलाज बीमारी नहीं है। पुष्पराजगढ़ के 334 मरीजों को पूर्णता स्वस्थ किया जा चुका है। लगभग 34 का परीक्षण किया जा चुका है जिनका जारी है।कार्यक्रम के माध्यम से क्षय रोग बीमारियों की पहचान के लिए एक सप्ताह का कार्यक्रम पुष्पराजगढ़ क्षेत्र में चलाया जाएगा।ताकि कोई भी व्यक्ति टीवी रोग से पीड़ित ना रहे।समय के साथ उनका इलाज कराया जा सके।कोविड-19 में आप सब लोगों ने दूर अंचल गांव में निवास कर रहे सभी जनमानस का निष्ठा से पीड़ित मानवता का आपने सेवा किया है इसका परिणाम रहा है शहरों के मुताबिक गांव में कोरोना से मृत्यु दर कम रही है।पुष्पराजगढ़ क्षेत्र आपके सक्रियता स्वास्थ्य टीम के बल के लिए जिले में जाना जाता है।आप सबको अपनी ओर से बधाई देता हूं कि

स्वास्थ्य सुविधाओं के प्रति हम प्रयासरत हैं हम आप मिलकर इस टीवी बीमारी को पुष्पराजगढ़ से जड़ से उखाड़ने का काम करेंगे ताकि कोई भी व्यक्ति इस से पीड़ित ना रहे। एक सप्ताह के कार्यक्रम में आप गांव गांव जाकर और जनप्रतिनिधियों के सहयोग से जन जागरण अभियान चलाएंगे ताकि प्रत्येक व्यक्ति को यह मालूम रहे किसका इलाज हो रहा है।334 लोग टीवी के मरीज पुष्पराजगढ़ के ठीक हो चुके हैं।1025 लोग जो बचे हैं उनको भी अति शीघ्र ठीक कर लिया जाएगा।मुझे पूरा भरोसा है कि आप सब मिलकर के और परीक्षण करेंगे ताकि कोई भी व्यक्ति टीवी के मरीज प्रभावित ना रहे।

Post a Comment

0 Comments