Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर की प्रो. डॉक्टर तरन्नुम सरवत मुस्लिम रत्न से सम्मानित

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) शहडोल संभाग के मुस्लिम समाज के प्रतिभाशाली लोगों को मुस्लिम वेलफेयर सोसाइटी शहडोल द्वारा 19 मार्च को आजाद मैदान सोहागपुर शहडोल में शानउल्ला खां के द्वारा कार्यक्रम में भूतपूर्व विधायक छोटेलाल सरावगी,शहडोल नगर पालिका अध्यक्ष धनश्याम जायसवाल,जिला चिकित्सा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जी. एस. परिहार, नेहरू युवा केंद्र के आर.आर. सिंह, डॉ.ए.के. श्रीवास्तव द्वारा डॉक्टर, इंजीनियर,प्रोफेसर समाज-सेवियों,बुजुर्गो,उत्कृष्ट युवाओं, मेघावी छात्र-छात्राओं को मुस्लिम रत्न से सम्मानित किया गया।सम्मान पाने वालों में अनूपपुर की शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर की प्रोफेसर डॉ.तरन्नुम सरवत को मुस्लिम रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया।उन्हें यह सम्मान शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए दिया गया। प्रोफेसर डा.तरन्नुम ने समाजशाज विषय में पी.एच.डी.उपाधि प्राप्त की है।
      वर्तमान में प्रोफेसर डॉ.तरन्नुम शा.तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर में समाजशात्र विषय में अध्यापन कार्य कर रही हैं। प्रोफेसर डा.तरन्नुम अनूपपुर जिले की पहली मुस्लिम महिला है जिन्होंने पीएचडी उपाधि प्राप्त की है।उन्हें मिले इस सम्मान पर परिवार के लोगों ने मुस्लिम समाज एवं शहर के लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त कर बधाई दी।

Post a Comment

0 Comments