Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत बिजुरी,अनूपपुर, शहडोल एवं उमरिया रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) 2023-24 का बजट दिनांक 01 फरवरी, 2023 को संसद में पेश किया गया था।इसी परिपेक्ष्य में रेलवे में चल रही विभिन्न परियोजनाओं,नई परियोजनाओं, कार्यो एवं मदों के लिए बजट का प्रावधान किया गया है।
                  रेलवे के लिए जारी किए गए बजट प्रावधान में मुख्यतःवंचितों को वरीयता को बढ़ावा देने पर ज़ोर दिया गया है।इसी तारतम्य में रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रेसवार्ता को संबोधित कर रेलवे के लिए जारी की गई बजट प्रावधान की जानकारी दी।
           इसी कड़ी में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के लिए विभिन्न मदों के लिए बजट 2023-24 में कई प्रावधान किए गए है। जिसमें बिलासपुर रेल मंडल के अंतर्गत एवं सीआईसी सेक्शन में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चार प्रमुख स्टेशनों का चयन किया गया है।जिसमें सीआईसी सेक्शन से बिजुरी एवं बिलासपुर रेल मंडल अंतर्गत अनूपपुर,शहडोल, एवं उमरिया रेलवे स्टेशन को शामिल किया गया है।
          दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत बिलासपुर रेल मंडल के बिलासपुर कटनी रेल सेक्शन के 4 स्टेशनों को विकास के लिए चिन्हित किया गया है।

इन स्टेशनों में विकास के 
लिए किए जाएंगे यह कार्य


वेटिंग हॉल,फूड स्टाल एवं रिटेल आउटलेट को एकीकृत करके बनाया जाएगा ताकि यात्रियों को एक ही जगह ये सारी सुविधाएं मिल सके।इन स्टेशनों में लिफ्ट,एस्केलेटर हाई लेवल प्लेटफार्म,टायलेट्स,वन स्टेशन वन प्रोडक्ट स्टाल,स्टेशन सर्कुलेटिंग एरिया का विकास, स्टेशनों को स्थानीय कला एवं संस्कृति द्वारा सौंदर्यीकरण इत्यादि यात्री सुविधाओं एवं स्टेशन विकास के लिए कार्य किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments