(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) पवित्र नगरी अमरकंटक में माघी पूर्णिमा के पावन अवसर पर नर्मदा तीर्थकोटी कुंड एवं रामघाट में हजारों श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा।श्रद्धालुओं ने मां नर्मदा में आस्था की डुबकी लगाई दीपदान किया तथा सूर्य देव को प्रणाम कर अर्ध्य दिया। इस दौरान नर्मदे हर के जयकारों से मां नर्मदा के स्नान घाट एवं नर्मदा उद्गम मंदिर प्रांगण गूंज उठा।वही कतारबद्ध होकर श्रद्धालु मां नर्मदा के दर्शन करते दिखे।तत्पश्चात श्रद्धालुओं ने गरीब निराश्रितों ब्राह्मणों को तिल,गुड़,कंबल व वस्त्र दान किया।माघी पूर्णिमा पर नर्मदा स्नान करने के लिए दूर दूर से श्रद्धालुओं का अमरकंटक आगमन होता है।
पूर्णिमा के इस अवसर पर अमरकंटक के विभिन्न आश्रमों,मंदिरों,देवालयों एवं सार्वजनिक स्थानों में भंडारा, प्रसाद का भी आयोजन रखा गया जहां लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
पूर्णिमा के इस अवसर पर अमरकंटक के विभिन्न आश्रमों,मंदिरों,देवालयों एवं सार्वजनिक स्थानों में भंडारा, प्रसाद का भी आयोजन रखा गया जहां लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
0 Comments