(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) आम आदमी की समस्याओं के निराकरण के लिए आयोजित की जाने वाली साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय सिंह ओहरिया के नेतृत्व में अधिकारियों ने जनसुनवाई में आवेदन लेकर आए नागरिकों की समस्याओं को सुना तथा आवेदनों के संबंध में अधिकारियों को मौके पर ही निर्देश दिए।
जनसुनवाई कार्यक्रम में एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी,संयुक्त कलेक्टर अंजली द्विवेदी,तहसीलदार भागीरथी लहरे सहित विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।जनसुनवाई में जिले के विभिन्न स्थानों से अपनी समस्याएं लेकर आए 38 लोगों ने आवेदन-पत्र प्रस्तुत किए, आवेदनों को दर्ज कर संबंधित विभागों को आवेदनों के निराकृत करने हेतु निर्देशित किया गया।
जनसुनवाई में ग्राम कोटमी थाना भालूमाड़ा के हरी प्रसाद यादव ने वन भूमि अतिक्रमणकारियों एवं उनके सहयोगियों द्वारा गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी दिए जाने, ग्राम भोलगढ़ जिला अनूपपुर की सुकबरिया महरा ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिए जाने, ग्राम कपरिया तहसील जैतहरी के परवतिया बाई ने भूमि का पट्टा दिलाए जाने, वार्ड नं. 14 अनूपपुर निवासी रामानंद तिवारी ने प्रधानमंत्री आवास की दूसरी किश्त दिलाए जाने, ग्राम सिवनी थाना जैतहरी के प्रेमलाल कोल ने उनके बैंक खाता से ग्राम सिवनी के राम सिंह कोल द्वारा राषि निकाल लिए जाने, ग्राम बुढ़ानपुर तहसील कोतमा के धनराज चैधरी ने उन्हें जातिगत गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी दिए जाने, ग्राम मुर्रा जनपद जैतहरी के पवन सिंह गोंड़ व ईश्वरदीन सिंह गोंड़ ने प्राइवेट बैंकिंग संस्था के अभिकर्ता साहस राम चौधरी से जमा कराई गई फिक्स डिपाजिट राशि को वापस कराए जाने, नगरपालिका अनूपपुर के वार्ड क्र. 11 के एक मोहल्ले के निवासियों ने मुख्य मार्ग से मोहल्ले में जाने के लिए बाधित मार्ग खुलवाने व निस्तार मार्ग दिलाए जाने, अनूपपुर पुरानी बस्ती वार्ड नं. 10 के महेश प्रसाद पटेल ने उनके पट्टे की भूमि में भारत पटेल द्वारा मिट्टी डालकर अतिक्रमण किए जाने व गाली-गलौज करने, जनपद जैतहरी अंतर्गत ग्राम पंचायत परसवार के ग्रामीणों ने कोईलारी नाला में जे.सी.बी. से मिट्टी पाटने एवं नाला में अतिक्रमण किए जाने, जनपद पुष्पराजगढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत बरबसपुर के उप सरपंच ने ग्रा.पं. बरबसपुर के रोजगार सहायक द्वारा अपने एवं अपने परिजनों के नाम से शासकीय मद का गलत उपयोग कर राशि आहरित किए जाने, जनपद कोतमा अंतर्गत ग्राम पंचायत गोड़ारू के ग्रामीणों ने रोजगार सहायक द्वारा शराब पीकर निर्माण कार्य करने, रश्मि सिंह एवं विद्यावती ने मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना में पक्षपात पूर्ण चयन होने, जनपद कोतमा अंतर्गत ग्राम बछौली ग्राम पंचायत बेलगांव के ग्रामीणों ने ग्राम के मध्य अवैध तरीके से संचालित पोल्ट्रीफार्म बंद कराने एवं आदिवासियों की जमीन पर कब्जा करने के संबंध में आवेदन दिए।
जनसुनवाई कार्यक्रम में एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी,संयुक्त कलेक्टर अंजली द्विवेदी,तहसीलदार भागीरथी लहरे सहित विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।जनसुनवाई में जिले के विभिन्न स्थानों से अपनी समस्याएं लेकर आए 38 लोगों ने आवेदन-पत्र प्रस्तुत किए, आवेदनों को दर्ज कर संबंधित विभागों को आवेदनों के निराकृत करने हेतु निर्देशित किया गया।
जनसुनवाई में ग्राम कोटमी थाना भालूमाड़ा के हरी प्रसाद यादव ने वन भूमि अतिक्रमणकारियों एवं उनके सहयोगियों द्वारा गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी दिए जाने, ग्राम भोलगढ़ जिला अनूपपुर की सुकबरिया महरा ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिए जाने, ग्राम कपरिया तहसील जैतहरी के परवतिया बाई ने भूमि का पट्टा दिलाए जाने, वार्ड नं. 14 अनूपपुर निवासी रामानंद तिवारी ने प्रधानमंत्री आवास की दूसरी किश्त दिलाए जाने, ग्राम सिवनी थाना जैतहरी के प्रेमलाल कोल ने उनके बैंक खाता से ग्राम सिवनी के राम सिंह कोल द्वारा राषि निकाल लिए जाने, ग्राम बुढ़ानपुर तहसील कोतमा के धनराज चैधरी ने उन्हें जातिगत गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी दिए जाने, ग्राम मुर्रा जनपद जैतहरी के पवन सिंह गोंड़ व ईश्वरदीन सिंह गोंड़ ने प्राइवेट बैंकिंग संस्था के अभिकर्ता साहस राम चौधरी से जमा कराई गई फिक्स डिपाजिट राशि को वापस कराए जाने, नगरपालिका अनूपपुर के वार्ड क्र. 11 के एक मोहल्ले के निवासियों ने मुख्य मार्ग से मोहल्ले में जाने के लिए बाधित मार्ग खुलवाने व निस्तार मार्ग दिलाए जाने, अनूपपुर पुरानी बस्ती वार्ड नं. 10 के महेश प्रसाद पटेल ने उनके पट्टे की भूमि में भारत पटेल द्वारा मिट्टी डालकर अतिक्रमण किए जाने व गाली-गलौज करने, जनपद जैतहरी अंतर्गत ग्राम पंचायत परसवार के ग्रामीणों ने कोईलारी नाला में जे.सी.बी. से मिट्टी पाटने एवं नाला में अतिक्रमण किए जाने, जनपद पुष्पराजगढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत बरबसपुर के उप सरपंच ने ग्रा.पं. बरबसपुर के रोजगार सहायक द्वारा अपने एवं अपने परिजनों के नाम से शासकीय मद का गलत उपयोग कर राशि आहरित किए जाने, जनपद कोतमा अंतर्गत ग्राम पंचायत गोड़ारू के ग्रामीणों ने रोजगार सहायक द्वारा शराब पीकर निर्माण कार्य करने, रश्मि सिंह एवं विद्यावती ने मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना में पक्षपात पूर्ण चयन होने, जनपद कोतमा अंतर्गत ग्राम बछौली ग्राम पंचायत बेलगांव के ग्रामीणों ने ग्राम के मध्य अवैध तरीके से संचालित पोल्ट्रीफार्म बंद कराने एवं आदिवासियों की जमीन पर कब्जा करने के संबंध में आवेदन दिए।
0 Comments