Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

वर्षा आधारित कृषि करना जरूरी-फुन्देलाल सिंह मार्को

 

जरही में कृषि विभाग 
का कृषि यंत्र वितरण कार्य.संपन्न
(हिमांशू बियानी
/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) ग्राम पंचायत जरही में कृषि विभाग द्वारा आयोजित कृषि यंत्र वितरण कार्यक्रम पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक फुन्देलाल सिंह मार्को के मुख्य अतिथि एवं ग्राम पंचायत जरही के सरपंच मायकिन भाई के अध्यक्षता में एवं विशिष्ट

अतिथि के रूप में पूर्व विधायक सुदामा सिंह, जनपद अध्यक्ष मिथिलेश मरावी, कृषि सभापति धर्मवती, सभापति प्रतिभा पांडे,उपसरपंच मनोज कुमार चंद्रवंशी, प्रमोद सिंह मरावी, पूर्व उपाध्यक्ष जनपद पंचायत संतोष पांडे, विधायक प्रतिनिधि शिव कुमार चंद्रवंशी, कोदू सिंह के साथ ही अधिकारी गण उप संचालक कृषि एन.डी. गुप्ता,एसएडीओ शर्मा जी, श्रीनिवास सिंगरा, कृषि विस्तार अधिकारी एस.के. विश्वकर्मा,ओमेंद्र कुमार, रोजगार सहायक अमर सिंह नेताम,के साथ ही 84 कृषकों को दस दस हजार के कृषि यंत्र वितरित किया गया।  
       इस अवसर पर काफी तादाद में किसान भाई और ग्रामीण जन पंच सरपंच लोग उपस्थित रहे।  
                   कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक फुन्देलाल सिंह मार्को ने कहा कि वर्षा आधारित कृषि हमको करना आवश्यक है।कृषि विभाग द्वारा समय-समय पर किसानों को परामर्श दिया जाता है परामर्श अनुसार कृषि करना लाभदायक होगा। किसान भाइयों से अपेक्षा है कि अपने भूमि का भी समय समय में परीक्षण कराते रहें ताकि आपको पैदावार अधिक मिल सके।हमें नगद फसल की ओर सब्जी और फलों की खेती भी करना चाहिए ताकि रवि और खरीफ के बाद जब किसान फुर्सत हो जाता है तो उन्हें नगद पैसा कैसे आए इस दिशा में भी सोचना अति आवश्यक है।बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी से हमारे नौजवान, किसानों की रुचि कृषि की ओर बढ़ रही हैं। उनसे भी मेरी अपेक्षा है की वैज्ञानिक तरीके से खेती करने में हमें ज्यादा लाभ मिलेगा। वर्तमान में जो कृषि पद्धति है उसको हमको धीरे-धीरे बदलते हुए जैविक खेती की ओर बढ़ना चाहिए ताकि हम और हमारी भूमि सुरक्षित रहें निरोगी रहें और ज्यादा लाभ कमाएं।

Post a Comment

0 Comments