(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) स्वास्थ्य विभाग की महिला काउंसलर नादिरा बानो ने स्कूल में विजिट करके विद्यालय की चौथी कक्षा से लेकर सातवीं कक्षा तक की बालिकाओं को स्वास्थ, पोषण, हाइजीन, महावारी सुरक्षा जैसे विषयों पर बात की एवं समस्याओं का उपाय भी बताया।इस दौरान विद्यालय की शिक्षिका गण मौजूद रही।
शिक्षिका दीक्षा पांडे ने बताया कि मौजूदा परिवेश में इन विषयों पर बालिकाओं से समय-समय पर बात करना उनकी काउंसलिंग करवाना बहुत ही आवश्यक है।कई बालिकाओं को विद्यालय में यह परेशानी आना स्वाभाविक बात है पर इन परिस्थितियों के लिए जानकारी एवं बच्चों को तैयार करना इसकी जिम्मेदारी परिवार और विद्यालय दोनों की है।
शिक्षिका ए.सत्यवती ने बताया कि बच्चों ने पूरे कार्यशाला में काउंसलर से बहुत ही अच्छे तरीके से हर विषयों पर परिचर्चा की और कार्यशाला बहुत ही सफल रही।
शिक्षिका अर्चना पटेल ने बताया कि एक स्कूल की जिम्मेदारी केवल पढ़ाई तक सीमित नहीं है,स्कूल यानी बच्चे का संपूर्ण विकास चाहे वह व्यावहारिक ज्ञान हो,शैक्षणिक ज्ञान,शारीरिक ज्ञान,मानसिक ज्ञान आदि।हम और बच्चे दोनों ही समाज का हिस्सा है और अगर समाज को बेहतर बनाना है तो बच्चों को बेहतर बनना होगा।
शिक्षिका प्रियंका शुक्ला ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की और इस कार्यक्रम के सफल होने का सारा श्रेय लिटिल स्टेप्स के मेहनती शिक्षिका गणों को दिया।
शिक्षिका दीक्षा पांडे ने बताया कि मौजूदा परिवेश में इन विषयों पर बालिकाओं से समय-समय पर बात करना उनकी काउंसलिंग करवाना बहुत ही आवश्यक है।कई बालिकाओं को विद्यालय में यह परेशानी आना स्वाभाविक बात है पर इन परिस्थितियों के लिए जानकारी एवं बच्चों को तैयार करना इसकी जिम्मेदारी परिवार और विद्यालय दोनों की है।
शिक्षिका ए.सत्यवती ने बताया कि बच्चों ने पूरे कार्यशाला में काउंसलर से बहुत ही अच्छे तरीके से हर विषयों पर परिचर्चा की और कार्यशाला बहुत ही सफल रही।
शिक्षिका अर्चना पटेल ने बताया कि एक स्कूल की जिम्मेदारी केवल पढ़ाई तक सीमित नहीं है,स्कूल यानी बच्चे का संपूर्ण विकास चाहे वह व्यावहारिक ज्ञान हो,शैक्षणिक ज्ञान,शारीरिक ज्ञान,मानसिक ज्ञान आदि।हम और बच्चे दोनों ही समाज का हिस्सा है और अगर समाज को बेहतर बनाना है तो बच्चों को बेहतर बनना होगा।
शिक्षिका प्रियंका शुक्ला ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की और इस कार्यक्रम के सफल होने का सारा श्रेय लिटिल स्टेप्स के मेहनती शिक्षिका गणों को दिया।
0 Comments