Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

सीपीआई मजबूत करो आव्हान के साथ भाकपा जिला अनूपपुर के कार्यकर्ताओं की बैठक संपन्न

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला अनूपपुर के सामान्य कार्यकर्ताओं की बैठक दिनांक 9 दिसंबर 2022 को एटक कार्यालय जमुना में संपन्न हुई।
               उक्त बैठक में विगत माह  विजयवाड़ा मे 14 से 18 अक्टूबर 2022 को संपन्न हुए राष्ट्रीय महाधिवेशन में पारित राजनीतिक एवं संगठन प्रस्ताव की रिपोर्टिंग पेश करते हुए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय परिषद के सदस्य कामरेड हरिद्वार सिंह ने साथियों से चर्चा करते हुए कहा कि मौजूदा समय में जब संप्रदायिक ताकते हर तरह का हथकंडा अपनाकर के निरंतर सार्वजनिक क्षेत्रों को तबाह कर रही हैं और हमारे संविधान की मूल अवधारणा को बदले जाने की कोशिश की जा रही है।यह कदम सिर्फ पूंजीवादी ताकतों के मेलजोल से एक अंतरराष्ट्रीय पूंजीवादी गठजोड़ का नतीजा है।उन्होंने पार्टी में पारित प्रस्ताव की चर्चा करते हुए अंतरराष्ट्रीय राजनीति पर भी लोगों का ध्यान खींचा।रूस -यूक्रेन युद्ध पर विस्तार से चर्चा करते हुए उन्होंने साम्राज्यवादी देशों के द्वारा नाटो की सदस्यता लिए जाने की यूक्रेन के लालसा को इंगित करते हुए बताया कि रूस और यूक्रेन के बीच का जो एक पहल है लेकिन युद्ध को हर स्तर पर रोका जाना चाहिए।
                        युद्ध से आम नागरिक हताहत होते है और काफी धन का अपव्यय होता है।
              मौजूदा राष्ट्रीय राजनीति पर भी चर्चा करते हुए उन्होंने कहा की मौजूदा समय में मेहनत कशो की आवाज बुलंद करने के साथ-साथ संविधान के ऊपर मंडरा रहे खतरे से भी कम्युनिस्ट पार्टी के साथियों को सजग रहना पड़ेगा। भारतीय राजनीति में अगर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी को एक विकल्प बनना है तो उसे अपने आप को मजबूत करना होगा तभी वामपंथी एकता और वैकल्पिक राजनीति का हस्तक्षेप संभव हो सकेगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि मौजूदा समय में नेताओं का नहीं नीतियों के विकल्प की जरूरत है। जब देश के अंदर बेरोजगारी, अशिक्षा, निजी करण, सार्वजनिक क्षेत्रों को बेचे जाने की पुरजोर कोशिश की जा रही है संसद के अंदर बिना बहस के जनता के पक्ष में बनाए गए कानूनों को संशोधन किया जा रहा है लेकिन कोई भी सांसद इसमें सवाल उठाने से हिचक रहा है क्योंकि संसद के अंदर जो सार्थक हस्तक्षेप करने वाले दल थे वह आज नदारद हैं।तमाम क्षेत्रीय दल कहीं ना कहीं अपने क्षेत्रीय स्वार्थ के चलते राष्ट्रीय स्तर पर एक आवाज बनने से कतरा रहे हैं ऐसे समय में वामपंथी पार्टियों के ऊपर यह जिम्मेदारी आ पड़ी है कि राष्ट्रीय स्तर पर एक राजनीतिक विकल्प तैयार किया जाए ।कामरेड हरिद्वार सिंह ने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं से आवाहन किया कि जब तक सीपीआई मजबूत नहीं होगी तब तक एक विकल्प के रूप में हमें जनता स्वीकार नहीं करेगी।
         इसलिए जरूरत है कि हम अपने सदस्यता अभियान को तेज करें इसी तारतम्य में अनूपपुर जिले में 1000 नए पार्टी सदस्य बनाए जाने का संकल्प लिया गया।तथा कोतमा अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत दो बड़े राजनीतिक आंदोलन की रणनीति की भी तैयारी की गई।माह फरवरी में जिला व्यापी आंदोलन तथा मार्च में आयोजित राज्यव्यापी आंदोलन में अनूपपुर जिले से ज्यादा से ज्यादा साथियों की शिरकत सुनिश्चित करने की अपील की गई।
               बैठक की अध्यक्षता भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ सदस्य कामरेड विजय सिंह बघेल ने की।जिला सचिव ने जिले के प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए 31 जनवरी तक नवीनीकरण पूर्ण करने का निर्देश सभी इकाइयों को दिया। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी सचिव मंडल के सदस्य कामरेड विजेंद्र सोनी ने मध्यप्रदेश राज्य परिषद के निर्णय का हवाला देते हुए यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि हर स्तर पर अनूपपुर,कोतमा विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी का विस्तार किया जाना चाहिए।तथा शहडोल लोकसभा के लिए अभी से तैयारी प्रारंभ कर देना चाहिए।जिस हेतु दोनों विधानसभाओं की पृथक-पृथक बैठक आयोजित की जाएगी।बैठक में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के खेत के सचिव मोहन राठौर, कोतमा विधानसभा क्षेत्र के सचिव महमूद तथा आदिवासी नेता समर साए सहित सैकड़ों जिम्मेदार साथी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments