Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

जिला चिकित्सालय में निर्देश जारी रात्रि में आने वाले मरीज और परिजनों की रजिस्टर में होगी एंट्री

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) जिला चिकित्सालय में गुटका खाने वाले की अब खैर नहीं।जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन ने एक आदेश जारी किया।अब रात में जिला चिकित्सालय के अंदर आने जाने वालों की जांच कर ही प्रवेश दिया जाएगा। इस आदेश में यह नहीं बताया गया कि दिन में गुटका खाने वाले पर क्या कार्रवाई की जाएगी।
                     जिला अस्पताल अनूपपुर के सिविल सर्जन एस.आर.परस्ते ने एक आदेश जारी किया है।उस आदेश में जिला चिकित्सालय के वार्ड में मेरे भ्रमण के दौरान परिसर में पाया गया कि मरीजों के आसपास अनावश्यक परिजनों की भीड़ होती है।जिससे मरीज को और कार्य कर रहें डॉक्टरों और स्टॉफ को व्यवधान पैदा होता है।खिड़कियां, सीढ़ियां और दीवारों के किनारों में गुटका और तंबाकू थूकने से दाग धब्बे के निशान पाए गए हैं, जिससे अस्पताल परिसर काफी गंदा हो रहा हैं।
         आदेश में सुरक्षाकर्मियों को निर्देशित किया कि रात में 8 बजे से सुबह 8 बजे तक मुख्य द्वार से अस्पताल के अंदर आने और जाने वाले मरीज और उनके परिजनों की रजिस्टर में एंट्री की जाए। गुटखा तंबाकू खाने वालों की जांच करना सुनिश्चित करें।

Post a Comment

0 Comments