(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा)
देश के प्रति राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर का उल्लेखनीय योगदान रहा है जो कि कभी भुलाया
नहीं जा सकता है। अतः सभी स्वजातीय बंधुओं को उनके बताये हुए मार्ग पर चलना चाहिए और
उनके द्वारा किये गये बलिदान को हमेशा याद रखना चाहिए।
उक्त आशय का विचार
विधायक पूर्व मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर की 381वीं जयंती
समारोह में मुख्य अतिथि की आसंदी से व्यक्त किये। उन्होने राठौर समाज के कृतित्व पर
प्रकाश डाला। गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी सर लगन पैलेस अनूपपुर में कार्यक्रम का आयोजन
किया गया। जयंती समारोह में विषिष्ट अतिथि के रूप में कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर, पुलिस
अधीक्षक
श्रीमती किरणलता केरकेट्टा, सेवानिवृत्त पुलिस अधीक्षक बी.एस.राठौर, रायपुर
से आई प्रोफेसर श्रीमती सुभद्रा सिंह राठौर, तुलसी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. परमानंद
तिवारी, नगरपालिका अध्यक्ष रामखेलावन राठौर उपस्थित रहे। एवं अध्यक्षता नगरपालिका जैतहरी
के पूर्व अध्यक्ष भीखम राठौर ने की। अपने उद्बोधन में कलेक्टर अनूपपुर चंद्रमोहन ठाकुर
ने कहा कि समाज के लोगों को शिक्षा के प्रति संवेदनशील होना चाहिए और लगन मेहनत कर
अपने समाज को आगे बढ़ाते हुए अपने नाम प्रदेश स्तर से लेकर राष्ट्र स्तर तक करना चाहिए।
उन्होने कहा कि समाज के लोग खेती के साथ-साथ औद्योगिक क्षेत्र में भी कार्य करे। जिससे
विकास हो सके। पुलिस अधीक्षक श्रीमती किरणलता किरकेट्टा ने कहा कि हमें नशा मुक्त करने
समाज को आगे लाना होगा। विभाग द्वारा नशा मुक्त अभियान चलाया जा रहा है और उपस्थित
लोगों को नशा छोड़ना होगा, क्योंकि नशा ही नास का कारण है। प्रातः 10 बजे ध्वजारोहण
किया गया, तत्पष्चात् दीप प्रज्वलन एवं उपस्थित आंगतुको का माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम
में छात्र-छात्राओं ने अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। आये हुए अतिथियों
का नपा अध्यक्ष रामखेलावन राठौर ने स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मान किया।
निकली विशाल शोभायात्रा
जयंती समारोह के
अवसर पर विशाल शोभायात्रा निकाली गई जोकि पूरे नगर में भ्रमण की। इसके अलावा युवाओं
ने विशाल बाइक रैली भी निकाली, जिसमें हजारों की संख्या में राठौर समाज के लोग उपस्थित
रहे।
इनकी रही उपस्थिति
जयंती समारोह में
प्रमुख रूप से वीर दुर्गादास राठौर समिति के अध्यक्ष रामखेलावन राठौर, विजय राठौर,
जनक राठौर, नपा उपाध्यक्ष रवीन्द्र राठौर, जनपद सदस्य श्रीमती माया राठौर, जनपद उपाध्यक्ष
मनोज राठौर, आषोक राठौर, विनोद राठौर, प्यारेलाल राठौर, ज्ञान सिंह राठौर, संतोष राठौर,
ज्ञानेन्द्र राठौर, प्रभात राठौर, अमर सिंह राठौर, अनिल राठौर शेषनारायण राठौर, सियाराम
राठौर, भगवानदास राठौर, मोहन सिंह राठौर सहित हजारो की संख्या में राठौर समाज के लोग
उपस्थित रहे। राठौर युवा संगठन अनूपपुर के द्वारा आज राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर जी
की 381 जयंती के उपलक्ष्य में भव्य एवं जिले की ऐतिहासिक बाइक रैली का आयोजन किया गया
जिसमें लगभग 700 मोटरसाइकिल में 60 गाँवो से 1500 से अधिक युवा भाग लिए रैली ग्राम
बर्री स्थित शहीद शोभनाथ राठौर जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण उपरांत शुरू किया गया उसके
बाद सभी युवाओं द्वारा नगर भ्रमण करके लगन पैलेस सामाजिक समारोह में शामिल हुए।
इस महारैली में
इस बार युवाओं के साथ लगभग 20 युवतियों ने भी भाग लिया। रैली में प्रमुख रूप से जिन
नवयुवकों ने नेतृत्व किया उनमें ज्ञानेंद्र सिंह राठौर, विजय राठौर,अजय राठौर, प्रभात
राठौर, ओमप्रकाश राठौर,थानु राठौर, राघवेंद्र राठौर, बृजेश राठौर, मुकेश राठौर, अनिल
राठौर, लल्लू राठौर,राहुल सिंह,देवेंद्र, जयदीप, धर्मेंद्र, अश्विनी, अखिलेश,मनोज,
पोशन, शिवा राठौर, सोनू, राजेश, प्रदीप, करण, अर्जुन, शिवम, मोहन, दीपक, विनोद, कमल,
अमर, संजय राठौर,प्रकाश, आदि युवा एवं किरण राठौर, पूनम राठौर ने युवतियों का नेतृत्व
किया। इस अवसर पर राठौर समाज के लोगों ने रक्त दान भी किया।
0 Comments