(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) जनपद पंचायत जैतहरी के निर्वाचित जनपद अध्यक्ष राजीव सिंह गुणवत्ता विहीन राशन दुकानों से वितरित हो रहे चावल को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे।उन्होंने कहा कि जिले में राशन दुकानों के माध्यम से वितरित होने वाले अमानक, गुणवत्ता विहीन, मिलावटी एवं नकली चावल वितरित किए जा रहे है।गुणवत्ता विहीन चावल को रोकने के लिए अपर कलेक्टर सरोधन सिंह को को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा हैं।
जनपद अध्यक्ष जैतहरी राजीव सिंह ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन में उल्लेख किया है कि कांग्रेस की सरकार में राशन की दुकानों से बीपीएल,एपीएल एवं अंत्योदय कार्ड धारकों को राशन उपलब्ध कराने की शुरुआत की गई थी।लेकिन अनूपपुर जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार द्वारा संचालित राशन की दुकानों के माध्यम से वितरित होने वाला राशन मुख्यतःचावल को लेकर ग्रामीण लगातार शिकायत कर रहे हैं।जिले में जो चावल वितरित की जा रही हैं,उसकी गुणवत्ता खाने लायक नहीं है। सड़े हुए चावल बांटे जा रहे हैं।जिससे ग्रामीण बीमारी के शिकार हो रहे हैं।एक सप्ताह के अंदर राशन वितरण में व्याप्त अनियमितताओं को दूर किया जाए। अन्यथा सड़क पर उतर कर आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम सौंपे ज्ञापन में कुछ बिंदुओं का भी उल्लेख किया है जिसमें प्रमुख रुप से
जिले के विभिन्न ग्रामों में राशन दुकानों पर राशन का वितरण अनियमित रूप से हो रहा है।प्रतिमाह प्रत्येक परिवार को राशन प्राप्त नहीं हो रहा है।परिवार को प्राप्त होने वाला राशन अमानक स्तर का है।ग्रामीण क्षेत्रों में घटिया सड़ा हुआ व जानवर भी जिसे ना खाएं ऐसा चावल लगातार कई माह से वितरित किया जा रहा है।चावल में मिलावट होने की भी शिकायतें हैं चावल में प्लास्टिक के दाने मिले होने की भी पुष्टि ग्रामीण जन कर रहे हैं।ग्रामीणों को दिया जाने वाला चावल असादय है जिसके खाने से ग्रामीण को पेट संबंधी बीमारियां हो रही है।विभिन्न ग्रामों में वितरित किया जा रहा चावल सड़ा हुआ व कीड़े लगे हुए हैं।ग्रामीण क्षेत्रों में चावल कम मात्रा में दिया जा रहा है।
जनपद अध्यक्ष जैतहरी राजीव सिंह ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन में उल्लेख किया है कि कांग्रेस की सरकार में राशन की दुकानों से बीपीएल,एपीएल एवं अंत्योदय कार्ड धारकों को राशन उपलब्ध कराने की शुरुआत की गई थी।लेकिन अनूपपुर जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार द्वारा संचालित राशन की दुकानों के माध्यम से वितरित होने वाला राशन मुख्यतःचावल को लेकर ग्रामीण लगातार शिकायत कर रहे हैं।जिले में जो चावल वितरित की जा रही हैं,उसकी गुणवत्ता खाने लायक नहीं है। सड़े हुए चावल बांटे जा रहे हैं।जिससे ग्रामीण बीमारी के शिकार हो रहे हैं।एक सप्ताह के अंदर राशन वितरण में व्याप्त अनियमितताओं को दूर किया जाए। अन्यथा सड़क पर उतर कर आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम सौंपे ज्ञापन में कुछ बिंदुओं का भी उल्लेख किया है जिसमें प्रमुख रुप से
जिले के विभिन्न ग्रामों में राशन दुकानों पर राशन का वितरण अनियमित रूप से हो रहा है।प्रतिमाह प्रत्येक परिवार को राशन प्राप्त नहीं हो रहा है।परिवार को प्राप्त होने वाला राशन अमानक स्तर का है।ग्रामीण क्षेत्रों में घटिया सड़ा हुआ व जानवर भी जिसे ना खाएं ऐसा चावल लगातार कई माह से वितरित किया जा रहा है।चावल में मिलावट होने की भी शिकायतें हैं चावल में प्लास्टिक के दाने मिले होने की भी पुष्टि ग्रामीण जन कर रहे हैं।ग्रामीणों को दिया जाने वाला चावल असादय है जिसके खाने से ग्रामीण को पेट संबंधी बीमारियां हो रही है।विभिन्न ग्रामों में वितरित किया जा रहा चावल सड़ा हुआ व कीड़े लगे हुए हैं।ग्रामीण क्षेत्रों में चावल कम मात्रा में दिया जा रहा है।
0 Comments