Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

रेलवे मजदूर कांग्रेस रेलवे कर्मचारी एवं कॉलोनी की समस्याओं को लेकर कर रहा लगातार प्रयास

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) रेलवे मजदूर कांग्रेस लगातार अपने कर्मचारियों एवं रेलवे कॉलोनी के साथ अन्य समस्याओं को लेकर लगातार प्रयास कर रहा है।बैठक कर रहा है, अधिकारियों से संपर्क कर रहा है जिससे लगातार उसे सफलता भी प्राप्त हो रही है।बताया गया कि एसईसीआरएमसी पीएनडी कार्यालय में रेलवे मजदूर कांग्रेस की दो दिवसीय ब्रांच काउंसिल मीटिंग का शुभारंभ 27 दिसंबर 2022 को हुआ जो आज 28 दिसंबर 2022 को भी चलेगी।
                        रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर के जोनल अध्यक्ष तपन चटर्जी एवं मंडल समन्वयक बिलासपुर बी. कृष्ण कुमार के निर्देश व संयुक्त महामंत्री सीआईसी प्रभारी लक्ष्मण राव के मार्गदर्शन में ब्रांच काउंसिल मीटिंग कर रेलवे कर्मचारी एवं रेलवे कॉलोनी की समस्याओं पर चर्चा की गई।
               बैठक में निश्चित किया गया की रेलवे कर्मचारियों से जनसंपर्क,कॉलोनी पदयात्रा कर प्राप्त समस्याओं का निराकरण किया जाएगा।इससे पूर्व में भी सहायक मंडल अभियंता पेंड्रा रोड अंकुश अग्रवाल जी के साथ अनौपचारिक बैठक में विभिन्न मुद्दों पर रेलवे कॉलोनी में सड़क,नाली,आवास मरम्मत आदि समस्याओं को लिखित में देकर निराकरण करने की मांग की गई है।रेलवे मजदूर कांग्रेस के लगातार प्रयास से चिल्ड्रन पार्क पेंड्रारोड में झूले , फिसल पट्टी,पथ वे का निर्माण किया गया है।बहुत जल्दी चिल्ड्रन पार्क पेंन्ड्रारोड में ओपन जिम लगने वाला है।मजदूर नेता हेमंत कुमार के नेतृत्व में वर्ष 2022 मेंबरशिप सदस्यता अभियान में सफलता प्राप्त की गई।बैठक में उपस्थित शाखा पदाधिकारी सर्वश्री कार्यकारी अध्यक्ष एन.हेमंत कुमार,शाखा सचिव विजय केर्वथ,प्रमुख पदाधिकारी मकसूद आलम,नरेश ,यू. प्रभाकर राव,जितेंद्र शर्मा,इरशाद अहमद ,  सुनील कुमार,संजय केवर्थ,पवन कुमार,गोविंदा यादव,  संजीत कुमार,कौशल सिंह मरावी,हरिशंकर सोनकर,नीरज कुमार,जावेद आलम आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments