(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) शहडोल संभाग में मात्र अनूपपुर जिले की जैतहरी नगर परिषद में नगरीय निकाय का चुनाव संपन्न होना है।जिसके लिए निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है।कार्यक्रम घोषित होते ही राजनीतिक सरगर्मी फिर तेजी के साथ बढ़ गई है।भाजपा और कांग्रेस के साथ दोनों ही दल के असंतुष्ट के साथ निर्दलीय चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमाने में पीछे नहीं रहेंगे।निर्वाचन आयोग के ऐलान के बाद संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो गई है।मतदान 20 जनवरी को सुबह 7 से शाम 5 बजे तक ईवीएम से कराया जाएगा।
बताया गया कि नगर परिषद जैतहरी के 15 वार्डों के लिए मतदान कराया जाएगा।जिसमें 15 वार्ड पार्षदों का चयन किया जाएगा।इसके पश्चात लगभग 15 दिन में अध्यक्ष का निर्वाचन संपन्न होगा।पार्षदों के चुनाव परिणाम के बाद अध्यक्ष किस पार्टी से निर्वाचित होगा इसकी जोड़-तोड़ पार्षदों के चुनाव परिणाम के बाद प्रारंभ हो जाएगी।पूरे शहडोल संभाग में एकमात्र चुनाव होने से जैतहरी नगर परिषद का माहौल ठंड भरे मौसम में भी गर्म नजर आएगा।
जिले के नगर परिषद जैतहरी के 15 वार्डों के पार्षद पद के आम निर्वाचन 2022 (उत्तरार्द्ध) निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा कर दी गई है।इसके साथ ही संबंधित क्षेत्र में आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो गई है।जो निर्वाचन परिणाम की घोषणा होने तक प्रभावशील रहेगी।मतदान ईव्हीएम के माध्यम से होगा।
20 जनवरी को मतदान
23 को परिणामों की घोषणा
बताया गया कि नगर परिषद जैतहरी के 15 वार्डों के लिए मतदान कराया जाएगा।जिसमें 15 वार्ड पार्षदों का चयन किया जाएगा।इसके पश्चात लगभग 15 दिन में अध्यक्ष का निर्वाचन संपन्न होगा।पार्षदों के चुनाव परिणाम के बाद अध्यक्ष किस पार्टी से निर्वाचित होगा इसकी जोड़-तोड़ पार्षदों के चुनाव परिणाम के बाद प्रारंभ हो जाएगी।पूरे शहडोल संभाग में एकमात्र चुनाव होने से जैतहरी नगर परिषद का माहौल ठंड भरे मौसम में भी गर्म नजर आएगा।
जिले के नगर परिषद जैतहरी के 15 वार्डों के पार्षद पद के आम निर्वाचन 2022 (उत्तरार्द्ध) निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा कर दी गई है।इसके साथ ही संबंधित क्षेत्र में आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो गई है।जो निर्वाचन परिणाम की घोषणा होने तक प्रभावशील रहेगी।मतदान ईव्हीएम के माध्यम से होगा।
20 जनवरी को मतदान
23 को परिणामों की घोषणा
जारी निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन और नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करना, स्थानों (सीटों) के आरक्षण के संबंध में सूचना का प्रकाशन, मतदान केन्द्रों की सूची का प्रकाशन शुक्रवार 30 दिसम्बर 2022 प्रातः 10.30 बजे से, नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तारीख शुक्रवार 6 जनवरी 2023 प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक, नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (जांच) शनिवार 7 जनवरी 2023 प्रातः 10.30 बजे से, अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तारीख सोमवार 9 जनवरी 2023 प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक, निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार करना और निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन सोमवार 9 जनवरी 2023 अभ्यर्थिता के नाम वापसी के ठीक बाद, मतदान (यदि आवश्यक हो) शुक्रवार 20 जनवरी 2023 प्रातः 7 बजे से अपरान्ह 5 बजे तक, मतगणना और निर्वाचन परिणामों की घोषणा सोमवार 23 जनवरी 2023 प्रातः 9 बजे से की जाएगी।
6593 मतदाता
करेंगे मताधिकार
करेंगे मताधिकार
जैतहरी नगर परिषद के 15 वार्ड पार्षदों के चुनाव में 6 हजार 593 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे।जैतहरी नगर परिषद के 15 वार्डो में 6 हजार 593 मतदाता जिसमें पुरुष 3332,महिला 3261 मतदाता,15 मतदान केंद्रों में अपने मतों का प्रयोग करेंगे।वहीं सबसे अधिक वार्ड क्रमांक 10 में 678 मतदाता और सबसे कम वार्ड क्रमांक 6 में 211 मतदाता हैं।
0 Comments