(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी निरंतर 15 दिन से हड़ताल पर बैठे हुए हैं।उनकी नियमित करने सहित दो मांगों को लेकर हड़ताल जारी है।लेकिन शासन द्वारा उनकी मांगों पर अभी तक किसी तरह की कार्यवाही नहीं करने से उनका आंदोलन दिन प्रतिदिन उग्र होते चला जा रहा है।गुरुवार को उन्होंने जिला मुख्यालय में एक अनोखा प्रदर्शन करते हुए संविदा नीति की अर्थी निकाली।इंदिरा तिराहे से तहसील कार्यालय होते हुए राम नाम सत्य है,संविदा नीति भृष्ट है दोहराया।
संविदा कर्मी शवयात्रा निकालकर प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे।जहां पुतले का अंतिम संस्कार किया गया।संविदा कर्मचारियों ने कहा कि जब तक शासन हमारी दोनों मांगें पूरी नहीं करती तब तक तक हम हड़ताल पर बने रहेंगे। संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने कहा कि हम लोग अल्प वेतन में स्वास्थ्य विभाग में सेवाएं दे रहे हैं।हम शासन से मांग कर रहे हैं कि हमारी मांगों पर यथाशीघ्र विचार कर नियमित किया जाए,जिससे हम सेवा पर लौट सकें।
संविदा कर्मी शवयात्रा निकालकर प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे।जहां पुतले का अंतिम संस्कार किया गया।संविदा कर्मचारियों ने कहा कि जब तक शासन हमारी दोनों मांगें पूरी नहीं करती तब तक तक हम हड़ताल पर बने रहेंगे। संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने कहा कि हम लोग अल्प वेतन में स्वास्थ्य विभाग में सेवाएं दे रहे हैं।हम शासन से मांग कर रहे हैं कि हमारी मांगों पर यथाशीघ्र विचार कर नियमित किया जाए,जिससे हम सेवा पर लौट सकें।
0 Comments