Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

शासकीय तुलसी महाविद्यालय में वीर बाल दिवस पर आयोजित की गई विचार गोष्ठी

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) दसवें सिख गुरु,गुरु गोविन्द सिंह जी महाराज के पुत्रों साहिबजादा जोरावर सिंह और साहिबजादा फतेह सिंह के बलिदान दिवस के अवसर पर शासकीय तुलसी महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ.जे.के.सन्त के संरक्षतत्व और सांस्कृतिक विभाग की संयोजक प्रो.प्रीति वैश्य के संयोजकत्त्व में वीर बाल दिवस के अवसर पर 28 दिसम्बर 2022  को एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। 
            गोष्ठी की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. देवेंद्र सिंह बागरी (विभागाध्यक्ष, वाणिज्य) ने किया एवं डॉ. आकांक्षा राठौर (सहायक प्राध्यापक ,वाणिज्य) तथा डॉ. अमित भूषण द्विवेदी (विभागाध्यक्ष अर्थशास्त्र) क्रमशः मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।  
                व्याख्यान में डॉ. देवेंद्र सिंह बागरी के अध्यक्षीय उद्बोधन में  उपस्थित छात्र,छात्राओं को इस महत्त्वपूर्ण दिवस से प्रेरणा लेने की बात कही।अध्यक्षीय उद्बोधन के पश्चात  ज्ञान प्रकाश पाण्डेय (विभागाध्यक्ष समाजशास्त्र एवं जिला संगठक, रासेयो) द्वारा साहिबजादा जोरावर सिंह और साहिबजादा फतेह सिंह के द्वारा दिए गए अमर बलिदान से संबंधित जानकारी प्रदान की गई एवं 9 और 6 वर्ष की छोटी उम्र में सिख पंथ की गरिमा और सम्मान की रक्षा हेतु 26 दिसम्बर,1705 को दिए गए उनके सर्वोच्च और अप्रतिम बलिदान के सम्मान में 26 दिसम्बर को वीर बाल दिवस' के रूप में मनाए जाने की पृष्ठभूमि से विद्यार्थियों को अवगत कराया।डॉ.आकांक्षा राठौर द्वारा छात्रों को वीर बाल दिवस के अवसर पर उक्त शहीदों से प्रेरणा पाकर अपने जीवन में दृढ़ निश्चय और देश के लिए कुछ सार्थक कार्य करने हेतु संकल्पित होने का संदेश दिया गया।इस कार्यक्रम में स्नातक एवं स्नातकोत्तर के विद्यार्थियों के साथ ही महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक शाहबाज खान ,डॉ. तरन्नुम सरवत , प्रो.संगीता बासरानी उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन प्रोफ़ेसर प्रीति वैश्य संयोजक सांस्कृतिक समिति द्वारा किया गया।

Post a Comment

0 Comments