Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

मानवता का परिचय दिया नवागत पुलिस अधीक्षक ने घायल पशु को तत्काल भिजवाया पशु चिकित्सालय

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) नवागत पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार पंवार ने रात्रि के समय निरीक्षण के लिए शहर भ्रमण पर निकले थे।लेकिन इसी दरमियान सामतपुर तालाब के पास भीड़ को देखकर स्वयं अपने वाहन से उतर गए।जब वहां पर देखा तो एक पशु आहात हालात में वहां पड़ा था और लोगों की भीड़ लगी हुई थी।जब उन्होंने जानकारी ली तो पता चला कि दो बैल आपस में लड़ रहे थे जिससे एक आहात होकर गिर गया।तत्काल पुलिस अधीक्षक ने वहां से निकलने वाले वाहनों को साइड से निकलवाया और एक पिक अप वाहन से उसे तत्काल पशु चिकित्सालय के लिए रवाना कराया। पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार पंवार की मानवता को देखकर वहां चर्चा का विषय बन गया।घायल पशु काफी देर तक पड़ा हुआ था लोग तमाशबीन बनकर देख रहे थे किसी ने उस घायल पशु को इलाज के लिए कहीं भेजना उचित नहीं समझा।लेकिन नवागत पुलिस अधीक्षक ने तत्काल स्वयं उतर कर अपने वाहन से पशु को देखा हालात समझा और तत्काल पिकअप वाहन से उसे पशु चिकित्सालय भेजने की व्यवस्था की।
             निश्चित ही पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार पंवार का दृष्टिकोण सभी के लिए समान है जिसके कारण उन्होंने मानवता का परिचय देते हुए ठंड में घायल हुए पशु को तुरंत चिकित्सकीय सहायता देने के लिए स्वयं वहां उतर कर खड़े रहे और उसे रवाना करने के बाद अपने गंतव्य की ओर रवाना हुए।

Post a Comment

0 Comments