Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

जिले के चारों ब्लॉक में साइबर धोखाधडी से लोगों को जागरूक करने बैंकर्स चलाएंगे अभि.

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो) 

अनूपपुर (अंंचलधारा) भारतीय रिजर्व बैंक के निर्देशानुसार बैंकों द्वारा सघन जागरूकता अभियान का आयोजन 01 से 30 नवम्बर 2022 तक किया जा रहा है।अग्रणी जिला प्रबंधक राय संजीत कुमार ने बताया कि अभियान का मुख्य उद्देश्‍य आम लोगों को वित्तीय रूप से साक्षर बनाना,साइबर धोखाधड़ी की बढ़ती घटनाओं के संबंध में जागरूक करना एवं शिकायत समाधान प्रक्रिया के बारे में अवगत कराना है।
               अभियान के अंतर्गत अनूपपुर जिले के अनूपपुर, जैतहरी, कोतमा एवं पुष्पराजगढ़ विकासखण्डों में क्रमश: मध्यप्रदेश क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, इंडियन बैंक, सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया एवं भारतीय स्टेट बैंक द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जावेंगे।जिला स्तर के जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया के साथ अन्य बैंकों द्वारा किया जावेगा।

Post a Comment

0 Comments