Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

पुष्पराजगढ़ के ग्राम उमरगुहान में पर्यटन तथा स्थानीय उत्पाद को मिलेगा बढ़ावा

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो) 

अनूपपुर (अंंचलधारा) राज्य सरकार द्वारा स्थानीय पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्‍य से जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद की स्थापना की गई है।अनूपपुर जिले में पर्यटन की प्रचुर सम्भावनाओं तथा जिले के उत्पाद को बढ़ावा देने के उद्देश्‍य से कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के मार्गदर्शन में कार्य किए जा रहे हैं।जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के सदस्य डिप्टी कलेक्टर विजय डेहरिया,महिला एवं बाल विकास विभाग की सहायक संचालक मंजूषा शर्मा द्वारा अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ विकासखण्ड के ग्राम उमरगुहान का भ्रमण कर पर्यटन की संभावनाओं को दृष्टिगत रख पर्यटकों के होम स्टे के लिए हितग्राहियों द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्य की विस्तृत समीक्षा की।साथ ही ग्रामीणों के साथ स्थानीय पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ग्रामीण क्षेत्र के आसपास के पर्यटन गतिविधि के विकास कार्य की संभावनाओं का क्षेत्र भ्रमण कर जायजा लिया।
            इस अवसर पर सामाजिक सेवा में कार्यरत सृजन संस्था के टीम लीडर आशीष त्रिपाठी एवं अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।समिति सदस्यों द्वारा सृजन संस्था के माध्यम से गठित किसान उत्पादक समूह द्वारा कोदो उत्पादन एवं प्रोसेसिंग यूनिट का भी भ्रमण किया गया तथा समूह से जुड़ी महिला किसानों के साथ कोदो की मार्केटिंग के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई।

Post a Comment

0 Comments