श्री राम कथा सेवा समिति ने सभी वार्डो से
महिलाओं को लाने के लिए की है ऑटो की व्यवस्था
(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)अनूपपुर (अंचलधारा) श्री राम कथा सेवा समिति अनूपपुर ने अनूपपुर में श्री राम कथा कराने का जो बीड़ा उठाया है उसका समय अब कुछ ही घंटे के बाद प्रारंभ होने
वाला है।कल 18 नवंबर 2024 को अनूपपुर नगर के इतिहास में पहली बार भव्य एवं आकर्षक कलश यात्रा निकलेगी जिसमें 2100 महिलाएं पीला वस्त्र धारण कर कलश लेकर शिव मंदिर तिपान नदी से कथा स्थल अमरकंटक रोड चन्दास नदी के किनारे बने कथा स्थल पर शहर का भ्रमण करते हुए पहुंचेगी।
श्री राम कथा सेवा समिति ने बताया कि नगरपालिका के सभी वार्डो से कलश में शामिल होने वाली महिलाओं को लाने के लिए विशेष ऑटो की व्यवस्था रहेगी।जो महिलाओं को शिव मंदिर तिपान नदी पहुंचाएगी एवं कथा स्थल पर पहुंचने के बाद वहां से उनके निवास तक पहुंचाएगी।इसके लिए ऑटो की विशेष व्यवस्था की गई है।जिससे महिलाओं को किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।श्री राम कथा सेवा समिति के सदस्य सभी वार्डों में है उनसे संपर्क कर ऑटो से महिलाएं आ जाएगी।
अनूपपुर के इतिहास में पहली बार व्यापक पैमाने पर धर्म के प्रति जो आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है,उसके बारे में कोई कल्पना भी नहीं कर सकता।श्री राम कथा के लिए स्वेच्छा से खुलकर दान दे रहे हैं एवं बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।हर जगह टोली बनी हुई है जो घर-घर पहुंचकर श्री राम कथा का आमंत्रण दे रही है और लोगों का सहयोग भी पा रही है।
प्रसिद्ध कथावाचक प्रेम भूषण महाराज के श्री मुख से जिला मुख्यालय अनूपपुर में श्री राम सेवा समिति के सौजन्य से 19 से 27 नवंबर 2024 तक श्रीराम का आयोजन किया जा रहा है।जिसमें प्रसिद्ध कथावाचक प्रेम भूषण महाराज के श्री मुख से श्री राम कथा प्रवाहित होगी।
नौ दिवसीय कार्यक्रम की
रूपरेखा इस प्रकार रहेगी
वाला है।कल 18 नवंबर 2024 को अनूपपुर नगर के इतिहास में पहली बार भव्य एवं आकर्षक कलश यात्रा निकलेगी जिसमें 2100 महिलाएं पीला वस्त्र धारण कर कलश लेकर शिव मंदिर तिपान नदी से कथा स्थल अमरकंटक रोड चन्दास नदी के किनारे बने कथा स्थल पर शहर का भ्रमण करते हुए पहुंचेगी।
श्री राम कथा सेवा समिति ने बताया कि नगरपालिका के सभी वार्डो से कलश में शामिल होने वाली महिलाओं को लाने के लिए विशेष ऑटो की व्यवस्था रहेगी।जो महिलाओं को शिव मंदिर तिपान नदी पहुंचाएगी एवं कथा स्थल पर पहुंचने के बाद वहां से उनके निवास तक पहुंचाएगी।इसके लिए ऑटो की विशेष व्यवस्था की गई है।जिससे महिलाओं को किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।श्री राम कथा सेवा समिति के सदस्य सभी वार्डों में है उनसे संपर्क कर ऑटो से महिलाएं आ जाएगी।
अनूपपुर के इतिहास में पहली बार व्यापक पैमाने पर धर्म के प्रति जो आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है,उसके बारे में कोई कल्पना भी नहीं कर सकता।श्री राम कथा के लिए स्वेच्छा से खुलकर दान दे रहे हैं एवं बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।हर जगह टोली बनी हुई है जो घर-घर पहुंचकर श्री राम कथा का आमंत्रण दे रही है और लोगों का सहयोग भी पा रही है।
प्रसिद्ध कथावाचक प्रेम भूषण महाराज के श्री मुख से जिला मुख्यालय अनूपपुर में श्री राम सेवा समिति के सौजन्य से 19 से 27 नवंबर 2024 तक श्रीराम का आयोजन किया जा रहा है।जिसमें प्रसिद्ध कथावाचक प्रेम भूषण महाराज के श्री मुख से श्री राम कथा प्रवाहित होगी।
नौ दिवसीय कार्यक्रम की
रूपरेखा इस प्रकार रहेगी
आयोजको ने कार्यक्रम के बारे में बताया कि प्रसिद्ध कथावाचक प्रेम भूषण
महाराज 19 से 27 नवंबर तक श्रीराम कथा दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक प्रतिदिन करेंगे।रामकथा के एक दिन पूर्व 18 नवंबर 2024 को भव्य एवं आकर्षक कलश यात्रा होगी जिसमे 2100 महिलाएं सर पर कलश लेकर सुबह 11 बजे जैतहरी रोड शिव मंदिर तिपान नदी के पास एकत्र होकर कलश लेकर भ्रमण करते हुये जिला मुख्यालय स्थित अमरकंटक रोड चन्दास नदी के किनारे बने कथा स्थल पर पहुंचेगी।इस दौरान महिलाएं पीली धोती व पुरूष पीला वस्त्र धारण कर यात्रा में शामिल होगे।
नौ दिवसीय श्री राम कथा शुरूआत 19 नवंबर से प्रतिदिन दोपहर 3 से 6 बजे तक प्रेम भूषण दास जी महाराज के मुखारबिन्द से रसपान जिलेवासियों को 20 को शिव पार्वती विवाह महोत्सव, 21 को भगवान के अवतार की प्रकाट्य महोत्सव, 22 को बाल लीला एवं अहिल्या उद्धार, 23 को धनुष भंग एवं श्री सीताराम विवाह महोत्सव, 24 को वन प्रदेश की मंगल यात्रा व केवट प्रेम, 25 को भगवान के 14 निवास स्थान भरत जी का प्रेम, 26 को शबरी प्रेम, नवधा भक्ति एवं हनुमान जी से मिलन तथा 27 नवंबर को सुंदरकांड एवं श्रीराम राज्याभिषेक का आयोजन होगा।
श्री राम कथा समिति अनूपपुर ने सभी भक्तजनों से सभी नागरिकों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में सपरिवार पधारकर श्री राम कथा की अमृत वर्षा में शामिल हो एवं पुण्य लाभ के भागी बने।
महाराज 19 से 27 नवंबर तक श्रीराम कथा दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक प्रतिदिन करेंगे।रामकथा के एक दिन पूर्व 18 नवंबर 2024 को भव्य एवं आकर्षक कलश यात्रा होगी जिसमे 2100 महिलाएं सर पर कलश लेकर सुबह 11 बजे जैतहरी रोड शिव मंदिर तिपान नदी के पास एकत्र होकर कलश लेकर भ्रमण करते हुये जिला मुख्यालय स्थित अमरकंटक रोड चन्दास नदी के किनारे बने कथा स्थल पर पहुंचेगी।इस दौरान महिलाएं पीली धोती व पुरूष पीला वस्त्र धारण कर यात्रा में शामिल होगे।
नौ दिवसीय श्री राम कथा शुरूआत 19 नवंबर से प्रतिदिन दोपहर 3 से 6 बजे तक प्रेम भूषण दास जी महाराज के मुखारबिन्द से रसपान जिलेवासियों को 20 को शिव पार्वती विवाह महोत्सव, 21 को भगवान के अवतार की प्रकाट्य महोत्सव, 22 को बाल लीला एवं अहिल्या उद्धार, 23 को धनुष भंग एवं श्री सीताराम विवाह महोत्सव, 24 को वन प्रदेश की मंगल यात्रा व केवट प्रेम, 25 को भगवान के 14 निवास स्थान भरत जी का प्रेम, 26 को शबरी प्रेम, नवधा भक्ति एवं हनुमान जी से मिलन तथा 27 नवंबर को सुंदरकांड एवं श्रीराम राज्याभिषेक का आयोजन होगा।
श्री राम कथा समिति अनूपपुर ने सभी भक्तजनों से सभी नागरिकों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में सपरिवार पधारकर श्री राम कथा की अमृत वर्षा में शामिल हो एवं पुण्य लाभ के भागी बने।
0 Comments