कल से श्री राम कथा
प्रेम भूषण महाराज के श्री मुख से
(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)अनूपपुर (अंचलधारा) श्रीराम कथा के आयोजन को लेकर सोमवार को शिव मंदिर तिपान नदी से पूजा पाठ कर कलश यात्रा निकाली गई।जिसमें 2100 से ज्यादा महिलाएं पीला वस्त्र धारण कर सर पर पीला कलश रखकर कथा स्थल अमरकंटक रोड चंदास नदी के पास पहुंची।इस दौरान कलश यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया।महिलाओं के साथ पुरुषों ने भी पीला वस्त्र धारण कर नाचते-गाते कथा स्थल तक पहुंचे।अनूपपुर की सड़कों का नजारा देखते ही बनता था।पूरी सड़के एक रंग में नजर आ रही थी।कलश यात्रा के साथ श्री
राम जी की झांकी इसके साथ ही बाहर से आए हुए कलाकार बजरंगबली के रोल में अलग ही नजर आ रहे थे।लोगों की नजरे कलश यात्रा के साथ-साथ बजरंगबली के ऊपर ज्यादा देखी जा रही थी।कलश यात्रा कथा स्थल पर पहुंचकर सभी कलश कथा स्थल के पास रखे गए एवं इस अवसर पर सभी ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।
कलश यात्रा के दौरान भारी पुलिस बल तैनात था। सिटी पुलिस के साथ ही यातायात पुलिस भी पूरी तरह से सक्रियता के साथ नजर आ रही थी।कलश यात्रा में भारी संख्या में लोग शामिल हुए।देखा जा रहा था कि पूरा बाजार सुना नजर आ रहा था सभी लोग कलश यात्रा देखने के लिए उमड़ पड़े थे।अनूपपुर के इतिहास में पहली बार इतना बड़ा आयोजन होने जा रहा है जिसमें सभी लोग तन-मन-धन से अपना सहयोग दे रहे हैं।श्री राम कथा सेवा समिति का बीड़ा जिन्होंने उठाया है निश्चित ही उन्होंने धर्म के प्रति एक नई आस्था जागृत करने का काम किया है।
राम जी की झांकी इसके साथ ही बाहर से आए हुए कलाकार बजरंगबली के रोल में अलग ही नजर आ रहे थे।लोगों की नजरे कलश यात्रा के साथ-साथ बजरंगबली के ऊपर ज्यादा देखी जा रही थी।कलश यात्रा कथा स्थल पर पहुंचकर सभी कलश कथा स्थल के पास रखे गए एवं इस अवसर पर सभी ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।
कलश यात्रा के दौरान भारी पुलिस बल तैनात था। सिटी पुलिस के साथ ही यातायात पुलिस भी पूरी तरह से सक्रियता के साथ नजर आ रही थी।कलश यात्रा में भारी संख्या में लोग शामिल हुए।देखा जा रहा था कि पूरा बाजार सुना नजर आ रहा था सभी लोग कलश यात्रा देखने के लिए उमड़ पड़े थे।अनूपपुर के इतिहास में पहली बार इतना बड़ा आयोजन होने जा रहा है जिसमें सभी लोग तन-मन-धन से अपना सहयोग दे रहे हैं।श्री राम कथा सेवा समिति का बीड़ा जिन्होंने उठाया है निश्चित ही उन्होंने धर्म के प्रति एक नई आस्था जागृत करने का काम किया है।
अनूपपुर के इतिहास में
पहली बार श्री राम कथा
पहली बार श्री राम कथा
अनूपपुर के इतिहास में पहली बार व्यापक पैमाने पर धर्म के प्रति जो आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है,उसके बारे में कोई कल्पना भी नहीं कर सकता।श्री राम कथा
के लिए स्वेच्छा से खुलकर सभी दान दे रहे हैं एवं बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।हर जगह टोली बनी हुई है जो घर-घर पहुंचकर श्री राम कथा का आमंत्रण दे रही है और लोगों का सहयोग भी पा रही है।
प्रसिद्ध कथावाचक प्रेम भूषण महाराज के श्री मुख से जिला मुख्यालय अनूपपुर में श्री राम सेवा समिति के सौजन्य से 19 से 27 नवंबर 2024 तक श्रीराम का आयोजन किया जा रहा है।जिसमें प्रसिद्ध कथावाचक प्रेम भूषण महाराज के श्री मुख से श्री राम कथा प्रवाहित होगी।
के लिए स्वेच्छा से खुलकर सभी दान दे रहे हैं एवं बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।हर जगह टोली बनी हुई है जो घर-घर पहुंचकर श्री राम कथा का आमंत्रण दे रही है और लोगों का सहयोग भी पा रही है।
प्रसिद्ध कथावाचक प्रेम भूषण महाराज के श्री मुख से जिला मुख्यालय अनूपपुर में श्री राम सेवा समिति के सौजन्य से 19 से 27 नवंबर 2024 तक श्रीराम का आयोजन किया जा रहा है।जिसमें प्रसिद्ध कथावाचक प्रेम भूषण महाराज के श्री मुख से श्री राम कथा प्रवाहित होगी।
आज से प्रारंभ श्री राम कथा
के नौ दिवसीय कार्यक्रम की
रूपरेखा इस प्रकार रहेगी-
के नौ दिवसीय कार्यक्रम की
रूपरेखा इस प्रकार रहेगी-
नौ दिवसीय श्री राम कथा शुरूआत आज 19 नवंबर से प्रतिदिन दोपहर 3 से 6 बजे तक होगी।प्रेम भूषण जी महाराज के मुखारबिन्द से आज 19 नवंबर को श्री राम कथा महिमा सुनाई जाएगी,20 को शिव पार्वती विवाह महोत्सव, 21 को भगवान के अवतार की प्रकाट्य महोत्सव, 22 को बाल लीला एवं अहिल्या उद्धार, 23 को धनुष भंग एवं श्री सीताराम विवाह महोत्सव, 24 को वन प्रदेश की मंगल यात्रा व केवट प्रेम, 25 को भगवान के 14 निवास स्थान भरत जी का प्रेम, 26 को शबरी प्रेम, नवधा भक्ति एवं हनुमान जी से मिलन तथा 27 नवंबर को सुंदरकांड एवं श्रीराम राज्याभिषेक का आयोजन होगा।
श्री राम कथा समिति अनूपपुर ने सभी भक्तजनों से सभी नागरिकों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में सपरिवार पधारकर श्री राम कथा की अमृत वर्षा में शामिल हो एवं पुण्य लाभ के भागी बने।
श्री राम कथा समिति अनूपपुर ने सभी भक्तजनों से सभी नागरिकों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में सपरिवार पधारकर श्री राम कथा की अमृत वर्षा में शामिल हो एवं पुण्य लाभ के भागी बने।
कल कथा वाचक
प्रेम भूषण जी महाराज
प्रेम भूषण जी महाराज
का प्रातः हो रहा आगमन
श्री राम कथा समिति द्वारा आयोजित श्री राम कथा में कथावाचक प्रेमभूषण जी महाराज आज प्रातः 11 बजे कथा स्थल पर पहुंचेंगे।जिनके स्वागत की व्यापक तैयारी की गई है।
0 Comments