Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

जिपं.उपाध्यक्ष पार्वती राठौर ने शासकीय कस्तूरबा बालिका विद्या.चोरभठी का किया औचक निरीक्षण पाई ढेरों खामियां

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो) 

अनूपपुर (अंंचलधारा) जब सक्रिय जनप्रतिनिधि होगा तो निश्चित ही उस क्षेत्र का विकास होगा लोगों को सुविधाएं मिलेगी एवं परेशानियों से निजात मिलेगा।जिला पंचायत अनूपपुर की नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष एवं पदेन अध्यक्ष शिक्षा स्थाई समिति पार्वती बाल्मिक राठौर ने गत दिनों शासकीय कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय चोरभठी का औचक निरीक्षण किया तो उन्हें वहां पर ढेरों खामियां देखने को मिली।
                 जिसका उन्होंने उपस्थित लोगों के समक्ष मौका पंचनामा बनाया।मिली जानकारी के अनुसार जो कमियां औचक निरीक्षण में पाई गई उनमें प्रमुख है-माध्यमिक विद्यालय

चोरभठी में कुल 127 बच्चे नामांकित है।एवं छात्रावास में 100 बच्चियां पंजीकृत है,जिसमे दीपावली अवकाश के बाद कोई भी बच्ची उपस्थित नही पायी गई।छात्रावास एवं विद्यालय के संबंध में सरपंच ग्राम पंचायत चोरभठी एवं अन्य के द्वारा माध्यमिक विद्यालय चोरभठी एवं अन्य के द्वारा माध्यमिक विद्यालय चोरभठी  एवं बालिका छात्रावास चोरभठी में शासन के निर्देशानुसार गतिविधियों का आयोजन न होना,शिक्षकों का विलम्ब से विद्यालय में उपस्थित होना तथा शिक्षण कार्य पूर्ण जिम्मेदारी से न करना का लेख किया गया है।यह स्थिति छात्रावास में नवीन वार्डन की नियुक्ति के पश्चात,निर्मित हुई है।जिससे संस्था की शैक्षिक एवं अन्य समस्त गतिविधियां प्रभावित हुई है।संस्था के नियमित एवं व्यवस्थित संचालन हेतु मीरा लहगीर को छात्रावास वार्डन पद से हटाया जाये।जिससे उत्पन्न समस्या पर विराम लग सके।तथा छात्राओं के पढ़ने-लिखने योग्य तथा सुरक्षित रहने योग्य वातावरण मिल सके।उसी प्रकार प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय चोरभठी को पदस्थ समस्त शैक्षिक स्टाफ का भी अन्यत्र स्थानांतरण किये जाने योग्य हैं।छात्रावासी छात्राओं के लिए प्रावधानित दैनिक उपभोग सामग्री खाद्यान्न भोजन व्यवस्था प्रस्तावित मीनू के अनुसार मिल सके।इस हेतु वार्डन को तत्काल हटाया जाए,छात्रावास खाद्यान्न पंजी में छात्राओं की उपस्थिति में अंतर पाया गया,छात्राओं को दैनिक उपयोग की प्रावधानित सामग्री न देना कमी पायी गई।
           जिला पंचायत उपाध्याय पदेन अध्यक्ष शिक्षा स्थायी समिति पार्वती बाल्मीक राठौर,लोकनाथ रौतेल सरपंच चोरभठी,प्रीतम कोल पंच,विजय सिंह आदि औचक निरीक्षण के दौरान उपस्थित थे।उन्होंने व्यवस्था में सुधार के लिए संबंधित विभाग से तत्काल कार्यवाही की मांग की है।



Post a Comment

0 Comments