Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

एसईसीआर रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर जोन की पीएनएम बैठक में लगी मुहर कार्य आदेश हुए जारी

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो) 

अनूपपुर (अंंचलधारा) साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर के जोनल पीएनएम बैठक दिनांक 17 और 18 अगस्त 2022 को संपन्न हुई थी।स्थायी वार्ता तंत्र बैठक में मांग क्रमांक 02 में शहडोल रेलवे फुटबॉल ग्राउंड में स्टेज, ड्रेस चेंजिंग रूम एवं रेलवे ग्राउंड की बाउंड्री वाल को ऊंचा करने की मांग की गई थी।उक्त मांग को प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी बिलासपुर द्वारा मंडल रेल प्रशासन बिलासपुर को तत्काल मजदूर कांग्रेस के साथ संयुक्त सर्वे कराने का निर्देश दिया था।उक्त कार्य संपन्न ना होने पर रेलवे मजदूर कांग्रेस ने वर्ष 2022 के होने जा रहे तीसरे जोनल पी.एन.एम. बैठक के मद क्रमांक 39 मे पुन: मांग उठाई गई थी कि शहडोल रेलवे ग्राउंड में स्टेज एवं महिला-पुरुष के लिए ड्रेस चेंजिंग रूम व रेलवे मैदान में बाउंड्री वाल को ऊंचा किया जाए।मजदूर कांग्रेस की मांग पर प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी बिलासपुर के आदेश पर वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी बिलासपुर के निर्देश पर कार्मिक विभाग ने अपने पत्र क्रमांक वर्क प्रोग्राम /शहडोल/फुटबॉल ग्राउंड/स्टेज निर्माण/ दिनांक 1/11/2022 के तहत मजदूर कांग्रेस के प्रतिनिधियों के साथ संयुक्त सर्वे दल का गठन किया।दिनांक 5 नवंबर 2022 को संयुक्त सर्वे दल में लक्ष्मण राव महामंत्री सीआईसी एरिया इंचार्ज रेलवे मजदूर कांग्रेस सहित शाखा शहडोल के सचिव बालकृष्ण बंगारी एवम सीनियर सेक्शन इंजीनियर (कार्य)नंदकिशोर एवं सीनियर इंजीनियर (विद्युत-सामान्य) शहडोल एल्विन पीटर के द्वारा संयुक्त सर्वे किया गया।जिसमें शहडोल रेलवे ग्राउंड में 45 फिट का स्टेज एवम  स्टेज के दोनों ओर महिला-पुरुष ड्रेस चेंजिंग रूम साथ ही रेलवे फुटबॉल ग्राउंड शहडोल के पश्चिम-उत्तर दिशा में बाउंड्री वाल ऊंचा करने का प्रस्ताव तैयार कर मंडल कार्यालय बिलासपुर भेजा गया।
                रेलवे मजदूर कांग्रेस शाखा शहडोल के सहायक सचिव कुलदीप मिश्रा ने बताया रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर जोन के अध्यक्ष तपन चटर्जी एवं मंडल- समन्वयक एवम संयुक्त महामंत्री बी. कृष्ण कुमार,संयुक्त महामंत्री लक्ष्मण राव के अथक प्रयास से शहडोल रेलवे ग्राउंड में लगातार दो वर्ष से क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।विगत मई-2021 में जनरल बिपिन रावत स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट डे-नाइट के आयोजन के फाइनल में बिलासपुर के महाप्रबंधक आलोक कुमार की उपस्थिति में मजदूर कांग्रेस ने शहडोल रेलवे ग्राउंड में स्टेज एवं ड्रेस चेंजिंग रूम की  मांग उठाई थी।मजदूर कांग्रेस के प्रयास से इस मांग पर रेल प्रशासन ने उक्त कार्य करने हेतु निर्देश जारी कर दिये है।

Post a Comment

0 Comments