Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

जिपं. अध्यक्ष की अध्यक्षता में विभागीय योजनाओं तथा कार्यों की बैठक संपन्न,जिपं. सदस्यों ने बताई समस्याएं

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) जिला पंचायत के सामान्य सभा एवं सामान्य प्रशासन समिति की बैठक जिला पंचायत सभागार में जिला पंचायत की अध्यक्ष प्रीति रमेश सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई।बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय सिंह ओहरिया, उपाध्यक्ष पार्वती बाल्मिक राठौर, सदस्य भूपेंद्र सिंह,नर्मदा सिंह,सुश्री भारती केवट,किरण देवी चर्मकार,रंजीत सरार्टी,राम जी रिंकू मिश्रा,भुवनेश्वरी सिंह,यशोदा सिंह,दरोगा सिंह, सांसद प्रतिनिधि कोदू सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
            बैठक में गत बैठक की कार्यवाही विवरण के पालन प्रतिवेदन पर चर्चा की गई,इसके पश्चात प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण,सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजना के क्रियान्वयन के संबंध में जानकारी रखी गई।बैठक में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन यंत्री द्वारा निर्माण कार्यों की योजनावार जानकारी प्रस्तुत की गई, जिस पर सदस्यों ने लंबित कार्यों को शीघ्र पूरा कराए जाने के संबंध में मांग की।
                बैठक में पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग अनूपपुर की सहायक संचालक ने विभागीय पदो की संरचना तथा जिले में स्वीकृत पदों की जानकारी देते हुए पिछड़ा वर्ग विभाग द्वारा संचालित छात्रवृत्ति व छात्रावास, आवास योजना के संबंध में प्रकाश डाला गया उन्होंने बताया कि शैक्षणिक वर्ष 2020- 21 मे 3348 तथा शैक्षणिक वर्ष 2021–22 मई में 1797 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति स्वीकृत कर राशि का वितरण किया गया है।उन्होंने बताया कि पिछड़ा वर्ग सिविल सेवा परीक्षा में सफलता प्राप्त करने पर प्रोत्साहन राशि का भी प्रावधान है जिसके तहत मध्यप्रदेश लोक सेवा प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को 15 हजार रुपए, मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण करने पर 25 हजार रुपए,साक्षात्कार उपरांत चयन पर 10 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है। इसी तरह संघ लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को 25 हजार रुपए, मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण करने पर 50 हजार रुपए तथा साक्षात्कार उपरांत चयन पर 25 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि दिए जाने का प्रावधान है। पिछड़ा वर्ग विशेष अध्ययन छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत जिले के 1 विद्यार्थी को छात्रवृत्ति का भुगतान किया गया है। वर्तमान में छात्रा यूनिवर्सिटी आफ लेस्टर यूके में अध्यनरत है।बैठक में जनजाति कार्य विभाग द्वारा जिले में संचालित शिक्षण संस्थाओं, एमपी वन मित्र पोर्टल में व्यक्तिगत दामों की जानकारी, बैगा आहार अनुदान, निर्माणाधीन कार्यों की जानकारी प्रस्तुत की गई। स्वास्थ्य विभाग की योजना और कार्यक्रमों की जानकारी लोक निर्माण विभाग द्वारा विभिन्न मदों में स्वीकृत एवं प्रगतिरत कार्यों की जानकारी दी गई।
                   बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा रिट्रोफिटिंग तथा नल जल योजना के कार्यों के संबंध में जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि हर घर में नल से जल उपलब्ध कराने के लक्ष्य को दृष्टिगत रखते हुए प्रोजेक्ट तैयार किए गए हैं और लगातार इस दिशा में कार्य किया जा रहा है।जिला पंचायत के सदस्यों ने अपने अपने क्षेत्र अंतर्गत नल से जल की उपलब्धता के संबंध में क्षेत्रीय समस्याओं से कार्यपालन यंत्री को अवगत कराया गया सदस्यों ने स्वास्थ्य विभाग के डिलीवरी प्वाइंट में पेयजल उपलब्धता को सुनिश्चित करने की मांग की गई।
                   जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय सिंह ओहरिया ने सभी विभागीय अधिकारियों को योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित करने तथा प्रत्येक पात्रता धारियों को योजनाओं का लाभ प्रदान करने के कार्य को प्राथमिकता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए गए।बैठक में जल संसाधन विभाग द्वारा राजाकछार बांध का कार्य पूर्ण नहीं होने संबंधी मांग पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को मौके पर जाकर कार्य की वास्तविक स्थिति का सत्यापन कराए जाने के संबंध में निर्देशित किया गया है।बैठक में सदस्यों ने विभिन्न विभागों से संबंधित कार्यों के संबंध में क्षेत्रीय समस्याओं से अवगत कराया गया तथा समस्या के निराकरण के संबंध में अधिकारियो को उचित कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

Post a Comment

0 Comments