Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

जिला चिकित्सालय के औचक निरीक्षण में पहुंचे सीएमएचओ ने अव्यवस्था देख सुनाई खरी-खरी

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो) 

अनूपपुर (अंंचलधारा) तरक्की के सौपान पर प्रगति पथ पर आगे बढ़ रहे जिला चिकित्सालय अनूपपुर का औचक निरीक्षण करने पहुंचे सीएमएचओ डॉक्टर एस.सी.राय ने जिला चिकित्सालय की अव्यवस्था को देखकर वहां के प्रभारियों को खरी-खरी सुनाई एवं चेतावनी भी दी। 
                           कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के कुशल मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशन में जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाने के उद्देश्य से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉक्टर एस.सी.राय ने शनिवार को जिला चिकित्सालय पहुंचकर बारीकी से औचक निरीक्षण किया एवं चिकित्सालय में फैली अव्यवस्थाओं को देखकर नाराजगी प्रकट की। 
                   उन्होंने जिला चिकित्सालय के प्रत्येक वार्ड में पहुंचकर वहां की व्यवस्था देखी एवं उपचार करा रहे मरीजों से रूबरू बातचीत की।जिस पर मरीजों ने बताया कि यहां सप्ताह में एक या दो बार चादर बदल रहे हैं।जिस पर वह वही जिला चिकित्सालय प्रभारी को लापरवाही में सुधार करने के निर्देश दिए एवं तत्काल सभी वार्ड की की चादर बदलने के निर्देश दिए एवं कहां की प्रतिदिन चादर बदली जाए।उन्होंने कहा कि किसी भी कर्मचारी ने कोई लापरवाही बरती तो तत्काल कार्यवाही की जाएगी।      
             व्हीलचेयर में कपड़े बंधे होने एवं जर्जर हालत को देखकर भी नाराजगी जताई।ऑनलाइन फीडिंग रिपोर्ट को लेकर भी व्यवस्थित ढंग से करने के निर्देश दिए।डॉक्टर एस.सी.राय ने ड्यूटी रूम में पहुंचकर नर्सों से चिकित्सालय की अव्यवस्थाओं को सुधारने एवं मरीजों को हो रही परेशानियों को दूर करने के निर्देश दिए।

Post a Comment

0 Comments