Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

ऊर्जा हमारे विकास का स्त्रोत-गौरीशंकर चतुर्भुज बिसेन

 

नई पावर प्लांट की स्थापना से होगा विकास-बिसाहूलाल
विधानसभा सरकारी उपक्रम समिति ने की चचाई में समीक्षा
(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो) 
अनूपपुर (अंंचलधारा) ऊर्जा हमारे विकास का स्त्रोत है।किसी भी राष्ट्र के विकास की धुरी ऊर्जा ही होती है।ऊर्जा के स्त्रोत, उत्पादन को बढ़ाने की दिशा में सतत् कार्य होना चाहिए।
                        उक्ताशय के विचार मध्यप्रदेश विधानसभा सचिवालय की सरकारी उपक्रमों संबंधी समिति के सभापति गौरीशंकर चतुर्भुज बिसेन ने अमरकंटक ताप विद्युत केन्द्र चचाई के अपर रेस्ट हाऊस सभागार में थर्मल पॉवर परियोजना चचाई की समीक्षा करते हुए व्यक्त किए।समीक्षा बैठक में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह,समिति के सदस्य,विधायक कुंवर कोठार, विधानसभा के प्रमुख सचिव ए.पी.सिंह,कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना,पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल,अमरकंटक थर्मल पॉवर के मुख्य अभियंता नरेन्द्र गुप्ता,अवर सचिव  एम.एल.मनवानी,एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी सहित सर्व संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।समिति के सभापति  गौरीशंकर चतुर्भुज बिसेन ने कहा कि विद्युत की मांग दिनों-दिन बढ़ती जा रही है।जिसके उत्पादन के लिए भी निरन्तर प्रयास किए जाने की आवष्यकता है।नया पॉवर प्लांट समय की मांग है।उन्होंने नवीन थर्मल पॉवर परियोजना के स्थापना की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की जानकारी अधिकारियों से प्राप्त करते हुए नए प्लांट की स्थापना के लिए किए जा रहे प्रयासों को समय की मांग के अनुरूप उपयुक्त बताते हुए कहा कि नए पॉवर प्लांट की स्थापना से जहां रोजगार की संभावनाओं को बल मिलेगा। वहीं खेती, किसानी के साथ ही विद्युत की आपूर्ति भी निर्बाध रूप से बनाए रखने में बड़ी मदद मिलेगी। 
                      इस अवसर पर खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कहा कि राज्य शासन द्वारा 660 मेगावॉट के नवीन थर्मल पॉवर परियोजना की स्वीकृति दी है।उन्होंने कहा कि नए पॉवर प्लांट के लिए जमीन,पानी,कोयला तथा कर्मचारियों के लिए क्वाटर की उपलब्धता है।जिससे इस क्षेत्र के लिए आर्थिक भार नही पड़ेगा।उन्होंने चचाई में स्थित थर्मल पॉवर स्टेशन की स्थापना तथा वर्तमान परिस्थिति के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।उन्होंने कहा कि चचाई में नए थर्मल पॉवर स्टेशन के स्थापना से आदिवासी बाहुल्य जिले में कृषि कार्य के विकास में मदद मिलेगी।उन्होंने इस अवसर पर पवित्र नगरी अमरकंटक में विकास योजनाओं के संबंध में भी जानकारी साझा की।इस अवसर पर अमरकंटक ताप विद्युत केन्द्र चचाई के मुख्य अभियंता नरेन्द्र गुप्ता ने ताप विद्युत परियोजना में संचालित उत्पादन तथा नवीन पॉवर प्लांट स्थापना के संबंध में किए जा रहे प्रयासों की जानकारी प्रस्तुत की।उन्होंने कहा कि प्रदेश में चचाई एवं सारणी में 660 मेगावॉट के पॉवर प्लांट की स्थापना का कार्य चल रहा है।उन्होंने बताया कि 90 वॉट का सोलर पॉवर प्लांट भी चचाई में स्थापित किए जाने के लिए कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि नवीन 660 मेगावॉट पॉवर प्लांट की स्थापना के लिए 4 हजार करोड़ से भी ज्यादा की लागत आएगी।जिसके लिए कोयला कम्पनी के साथ एमओयू साईन हुआ है।

Post a Comment

0 Comments