(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) मुख्यमंत्री जी की घोषणा के परिपालन में मध्यप्रदेश शासन, संस्कृति विभाग द्वारा तैयार रामकथा साहित्य में वर्णित वनवासी चरित्रों पर आधारित "वनवासी लीलाओं" क्रमशः भक्तिमती शबरी और निषादराज गुह्य की प्रस्तुतियां जिला प्रशासन के सहयोग से प्रदेश के 89 जनजातीय ब्लॉकों में आयोजित की जा रही है।इस क्रम में जिला प्रशासन-अनूपपुर के सहयोग से दो दिवसीय वनवासी लीलाओं की प्रस्तुतियों की श्रृंखला में 27 एवं 28 अक्टूबर, 2022 सायं 07.00 बजे शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, लखौरा तथा 28 एवं 29 अक्टूबर को शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विदयालय जैतहरी में वनवासी लीलाओं की प्रस्तुतियां दी गई।इन दोनों ही प्रस्तुति का आलेख योगेश त्रिपाठी एवं संगीत संयोजन मिलिन्द त्रिवेदी द्वारा किया गया है।
0 Comments