Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

माहेश्वरी समाज शहडोल संभाग का दीपावली मिलन समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न सभी ने उठाया लुत्फ

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो) 

अनूपपुर (अंंचलधारा) गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी माहेश्वरी समाज शहडोल संभाग का दीपावली मिलन समारोह होटल लेवल वन आहूजा मार्केट शहडोल में संपन्न हुआ।जिसमें समाज के पुरुष,महिला,बच्चों सभी ने बराबर की भागीदारी निभाई एवं एक दूसरे को दीपावली

की बधाई दी।कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर सामूहिक महेश वंदना बलिहारी-बलिहारी जय महेश बलिहारी एवं राम स्तुति के साथ प्रारंभ हुआ।तत्पश्चात तंबोला गेम का आयोजन किया गया जिसमें माहेश्वरी समाज के सर्वेश,शिवांशु,शुभम एवं संध्या बियानी ने गेम खिलाया एवं सभी ने भागीदारी की।कार्यक्रम में पहली बार पहुंचे ओरियंट पेपर मिल्स अमलाई में वाइस प्रेसिडेंट कमर्शियल के रूप में शामिल हुए दिलीप इनानी जी एवं उनकी धर्मपत्नी शशि इनानी जी का माहेश्वरी समाज शहडोल की ओर से डॉ.पवन मूंदड़ा एवं मंजूलता मूंदड़ा ने गुलदस्ता देकर स्वागत किया।इस अवसर पर दिलीप इनानी जी ने

अपने उद्बोधन में माहेश्वरी समाज को पाकर खुशी जाहिर की।उन्होंने कहा कि माहेश्वरी समाज का परिवार बड़ा है,पहचान कहीं ना कहीं से निकल ही जाती है।उन्होंने कहा कि समाज का आनंद ही कुछ और होता है।
        उन्होंने माहेश्वरी समाज के कार्यक्रम में पहुंचकर खुशी जाहिर की।इसके पश्चात बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें समाज के बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अपने डांस से लोगों का मन मोह लिया।   
      माहेश्वरी समाज के वरिष्ठ एम.एल.मंत्री,जी.एल.गट्टानी, कमल मूंदड़ा,दिलीप इनानी,अरुण बियानी,ओमप्रकाश लखोटिया ने इस अवसर पर कहा कि ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन समाज के लोगों को करते रहना चाहिए इससे आपसी प्रेम और भाईचारा भी बढ़ता है।मिलन समारोह समाज व परिवार के बीच मिलन की कड़ी होती है व इससे सामाजिक समरसता बढ़ती है।कार्यक्रम में आयोजित खेल प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण भी किया गया।उपस्थित सभी लोगों ने मनोरंजन के साथ लजीज व्यंजनों का भी लुत्फ उठाया।
                    कार्यक्रम में महेश्वरी समाज के सुनील मंत्री ने आए हुए सभी समाज बंधुओं का आभार व्यक्त किया और अपेक्षा की कि इसी तरह समाज बंधु आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में अपनी बराबर की भागीदारी निभाए।

Post a Comment

0 Comments