(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनूपपुर के अध्यक्ष व प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रत्नेश चन्द्र सिंह बिसेन के मार्गदर्शन में जिला जेल अनूपपुर में शनिवार को जेल लोक अदालत का आयोजन किया गया।लोक अदालत में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव विवेक शुक्ला, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी रामअवतार पटेल, जिला विधिक सहायता अधिकारी दिलावर सिंह ने उपस्थित होकर जेल में निरूद्ध बंदियों से उनके प्रकरण, धारा, जेल दाखिल की दिनांक आदि के संबंध में चर्चा की और 01 प्रकरण का निराकरण मौके पर ही जिला जेल में किया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव विवेक शुक्ला ने बताया कि जेल में लोक अदालत आयोजित करने का उद्देश्य प्रकरणों का शीघ्र और त्वरित निराकरण करना है। न्यायिक अधिकारी बंदियों के राजीनामा योग्य प्रकरणों का निराकरण जेल में ही कर देते हैं और बंदी की दोषमुक्ति के आधार पर उसे रिहा करने का आदेष भी तत्काल कर दिया जाता है।
लोक अदालत में जेल, न्यायालय एवं जिला प्राधिकरण के कर्मचारी उपस्थित थे।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव विवेक शुक्ला ने बताया कि जेल में लोक अदालत आयोजित करने का उद्देश्य प्रकरणों का शीघ्र और त्वरित निराकरण करना है। न्यायिक अधिकारी बंदियों के राजीनामा योग्य प्रकरणों का निराकरण जेल में ही कर देते हैं और बंदी की दोषमुक्ति के आधार पर उसे रिहा करने का आदेष भी तत्काल कर दिया जाता है।
लोक अदालत में जेल, न्यायालय एवं जिला प्राधिकरण के कर्मचारी उपस्थित थे।
0 Comments